सेंट्रल जेल में कंप्यूटर बाबा से मिलने नहीं पहुंच पाएंगे दिग्विजय सिंह, दूसरा अतिक्रमण पर भी कार्रवाई

0
238

TIO इंदौर

रविवार को गोम्मटगिरी के करीब कंप्यूटर बाबा का अवैध रूप से बना आश्रम गिराने के बाद यह जानकारी मिली थी कि सुपर कॉरिडोर पर भी बाबा ने अतिक्रमण कर रखा है। कल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने पर बाबा और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। कंप्यूटर बाबा द्वारा इंदौर के सुपर कारिडोर पर किए गए अतिक्रमण पर सोमवार सुबह जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। प्रशासन की टीम ने यहां बने मकान को पूरी तरह से गिरा दिया।



अवैध कब्जे के मामले में सेंट्रल जेल इंदौर भेजे गए कंप्यूटर बाबा ( पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इंदौर नहीं पहुंच पाएंगे। सोमवार को कंप्यूटर बाबा से मुलाकात करने के लिए इंदौर जाने वाले थे। अंतिम क्षणों में उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है ।इसकी वजह अचानक दिल्ली से बुलावे को बताया जा रहा है।

कंप्यूटर बाबा शुरूआती दौर से ही विवादास्पद रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में उन्होंने पौधरोपण घोटाला को उठाया था। दर्जा मंत्री बनने के बाद वे शांत हो गए थे। 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने पलड़ा बदलकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। हाल ही में उन्होंने एक सियासी यात्रा निकाली थी।