TIO नई दिल्ली
देश में कोरोना के हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। देश के कई राज्य है जहां कोरोना के मामलों में तेजी भी देखी जा रही है। इसमें दिल्ली, केरल, यूपी और महाराष्ट्र शामिल हैं। यहां बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी आई है।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 86 लाख 83 हजार 917 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 905 नए मरीज मिले. इस दौरान 550 लोगों की जान गई. संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 1 लाख 28 हजार 121 हो गया है. कोरोना से अब तक 80 लाख 66 हजार 502 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 4 लाख 89 हजार 294 मरीजों का इलाज चल रहा है, यानी ये एक्टिव केस हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 80,66,502 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 52,718 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,89,294 है। इसमें पिछले 24 घंटे में 5,363 की कमी हुई है। वहीं, कोरोना के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 1,28,121 है।