फर्रूखाबाद में बच्चों से खेल-खेल में माचिस से लगी, 60 घर जलकर खाक

0
485

फरुर्खाबाद। उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद में एक बच्चे ने खेल-खेल में पूरे गांव को आग लगा दिया। पांच साल का बच्चा जलती तीली के साथ खेल रहा था। जलती तीली से उसके घर में आग लग गई और फिर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। एसएचओ प्रकाश ने बताया कि मामला फरुर्खाबाद के झंडी की मड़िया गांव का है। यह गांव गंगा किनारे अमृतपुर थाना अंतर्गत आता है। यहां के लगभग 60 गांव आग की चपेट में आए हैं। ये घर फूस, प्लास्टिक और टिन के बने थे।
In Farrukhabad, the children started playing matches, 60 households burnt
शनिवार की सुबह एक घर में पांच साल का बच्चा माचिस की तीलियां जलाकर खेल रहा था। उसके पिता काम से बाहर गए थे। मां पानी भरने घर के बाहर गई हुई थीं। बच्चे ने जलती हुई तीली घर में फेंकी, जिससे उसके घर में आग लग गई। यह आग गांव के दूसरे घरों तक फैली और 60 घर जलकर राख हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने गांववालों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। उन्हें तत्काल राहत सहायता भी दे गई। सभी गांववालों को पास के सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दो घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था।