TIO इंदौर /NEW DELHI
इंदौर में लगातार दूसरे दिन एक दिन सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों के मिलने का रिकॉर्ड टूटा। रविवार को कोरोना संदिग्ध 5651 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 586 मरीज पॉजिटिव आए। रविवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक चार लाख 72 हजार 692 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, इनमें से 38,247 पॉजिटिव पाए गए। रविवार को 119 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 34 हजार 424 हो चुकी है। फिलहाल 3088 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को संक्रमण से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई। अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 735 हो चुकी है।
दो दिन में 18 पुलिसकर्मी पॉजिटिव
पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। इनमें अधिकारी भी शामिल हैं। दो दिन में ही 18 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रात 9.35 बजे बुधवारा बाजार
भोपाल के सराफा-चौक बाजार से लगे बुधवारा मार्केट में चाय की दुकानें खुली रहीं और यहां पर काफी भीड़ दिखी। पुलिस वाले भी यहां पर चाय पीते दिखे। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा रही।
10.15 बजे नाइट कर्फ्यू लगने के बाद
हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड में 10 बजे के बाद दुकानें बंद हो गईं। कर्फ्यू का असर दिखा, लेकिन वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। पुलिस की मैजिक सायरन बजाती गुजर रही है। शहर के सबसे व्यस्त बोर्ड आफिस चौराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की चेकिंग करती रही, सड़कों पर कुछ वाहनों की आवाजाही दिखी, वहीं बाकी सब कुछ बंद ही रहा।
महाराष्ट्र में कोरोना नियम तोड़ने पर सरकार की चेतावनी, नहीं मानने पर लग सकता है लॉकडाउन
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 44,059 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि रविवार को 45,209 संक्रमित मिले। वहीं, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 85 लाख के पार पहुंच गई है। दूसरी तरफ, सक्रिय मामलों की संख्या लगातार पांच लाख से नीचे बनी हुई है।
कोरोना महामारी को लेकर दुनियाभर में मचे कोहराम के बीच अमेरिका से खुश करने वाली खबर मिली है। अमेरिका में जल्द ही टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो सकता है। व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई है कि देश में 11 या 12 दिसंबर से कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो सकता है।
फाइजर ने मांगी टीके के आपात इस्तेमाल की इजाजत
शुक्रवार को अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिये अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) में आवेदन किया है। एफडीए की टीके से संबंधित परामर्श समिति की 10 दिसंबर को बैठक होनी है। इसमें इस पर निर्णय हो सकता है।
24 घंटे में केंद्रों तक पहुंचा देंगे टीके
अमेरिका में कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख डॉक्टर मोनसेफ स्लाउ ने कहा कि हमारी योजना मंजूरी मिलने के 24 घंटे के अंदर टीकों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने की है, लिहाजा मुझे लगता है कि मंजूरी मिलने के दो दिन बाद 11 या 12 दिसंबर से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
95 फीसदी असरदार है वैक्सीन
अमेरिकी कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने मिलकर यह वैक्सीन तैयार की है। यह वैक्सीन 95 फीसदी असरदार पाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइजर ने अमेरिका में इस दवा की एक डोज की कीमत 20 डॉलर यानी करीब 1500 रुपये बताई है।
दिल्ली में बाजारों को बंद करने का आदेश एक ही दिन में वापस, नहीं बंद होंगे बाजार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,059 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के चलते जान गंवाने लोगों की संख्या 511 रही। वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 91,39,866 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 85,62,642 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 41,024 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,486 है, जिसमें लगातार गिरावट हो रही है। वहीं, कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 1,33,738 लोगों ने जान गंवाई है।