किसानों का आंदोलन जारी, आज दिल्ली बॉर्डर सील करने की चेतावनी

0
143

TIO NEW DELHI

दिल्ली चलो मार्च के आह्वान पर सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार चौथे दिन जमे किसानों ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सशर्त वार्ता के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और सोमवार को भी यहीं जमे हुए हैं। वहीं यूपी गेट पर बैठे किसानों को रोकने के लिए पत्थर के बैरिकेड लगा दिए गए हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि सोमवार को भी सिंघु व टिकरी बॉर्डर बंद रहेंगे। सोमवार को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर किसान आंदोलन के तीसरे दिन सुबह के समय दो बार बैरिकेडिंग पर चढ़कर किसानों ने नारेबाजी की। इसके बाद किसान सड़क पर बैठकर रणनीति बना रहे हैं। दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर अभी कोई डायवर्जन नहीं किया गया है। डाबर से वाहनों को महाराजपुर बॉर्डर से दिल्ली भेजे जा रहे हैं।

एनएच 9 से यूपी गेट फ्लाईओवर के ऊपर से वाहनों को दिल्ली भेजा जा रहा है। फ्लाईओवर के नीचे किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जा रहा। निरंकारी समागम ग्राउंड पर भी किसान डटे हुए हैं और अपना आंदोलन जारी रखे हैं। यह जगह किसानों के प्रदर्शन के लिए सरकार ने नियत की है। दिल्ली में जिन बॉर्डर पर किसान नहीं हैं, वहां पर भी सुरक्षा जबरदस्त बढ़ा दी गई है। आज सुबह से ही बॉर्डर पर और पुलिसकर्मी भेजे गए हैं।

राहुल गांधी किसानों के आंदोलन को लेकर सोमवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए- पहले काले कानून फिर चलाए डंडे लेकिन वो भूल गए कि जब किसान आवाज उठाता है तो उसकी आवाज पूरे देश में गूंजती है।

किसान भाई-बहनों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आप भी स्पीक अप फॉर फार्मर्स कैंपेन के माध्यम से जुड़िए। किसानों के आंदोलन को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षा पर नजर रखे हुए हैं।