कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट

0
166

TIO NEW DELHI

दिसंबर के नया महीना शुरू होते ही कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन भी लागू हो गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय की कोशिश है कि संक्रमण रोकने के साथ ही जन जीवन को सामान्य करने के प्रयास भी किए जाएं। वहीं अधिकांश मामलों में राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन को फैसला लेने की छूट दी गई है। सरकार चाहती है कि जहां कोरोना के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, वहां पाबंदियां लगाई जाएं और जहां केस कम है, वह जनजीवन सामान्य बनाने की कोशिश हो। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है। पढ़िए बड़ी बातें

शर्तों के साथ इन सेवाओं की अनुमति दी गई है

अंतर्राष्ट्रीय विमानों को सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही अनुमति।
सिनेमा हॉल और सिनेमाघर खुलेंगे, लेकिन 50 प्रतिशत तक की क्षमता के साथ ही।
स्विमिंग पूल, केवल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए।
प्रदर्शनी हॉल, केवल व्यापार व्यवसाय के लिए (बी 2 बी) प्रयोजनों के लिए।
बंद स्थानों पर सामाजिक / धार्मिक / खेल / मनोरंजन / शैक्षिक / सांस्कृतिक / धार्मिक सभा की आधी क्षमता के साथ अनुमति। खुले स्थानों पर क्षमता को देखते हुए स्थानीय प्रशानस अनुमति देगा।
कमजोर व्यक्तियों, 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करने और स्वास्थ्य उद्देश्यों के लिए छोड़कर, घर पर रहने की सलाह दी जाती है।
आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग की सलाह दी गई है।

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को जहां कोविड-19 के 38,772 नए मरीज मिले। वहीं मंगलवार को 31,118 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 482 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,35,89,301 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,73,920 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,39,84,127 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।