TIO NEW DELHI
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का आज 15वां दिन है। किसानों को मनाने के लिए 6 राउंड बातचीत के बाद सरकार की लिखित कोशिश भी बुधवार को नाकाम हो गई। सरकार ने कृषि कानूनों में बदलाव करने समेत 22 पेज का प्रपोजल किसानों को भेजा था, लेकिन बात बनने की बजाय ज्यादा बिगड़ गई। किसानों ने सरकारी कागज को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि अब आंदोलन तेज होगा। अब जयपुर-दिल्ली और आगरा-दिल्ली हाईवे समेत तमाम नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे। इस बीच सरकार के दूसरे प्रस्ताव का भी इंतजार रहेगा।
हालांकि वह सरकार के अगले प्रस्ताव का इंतजार जरूर कर रहे हैं। आंदोलन के अगले चरण में किसान 12 दिसंबर को देश भर के सभी टोल प्लाजा को फ्री (पर्ची मुक्त) कर देंगे। वहीं, 14 दिसंबर को देश के सभी जिलों में किसानों ने धरना प्रदर्शन का फैसला लिया है। हम दिल्ली के लोगों से समर्थन देने की अपील करते हैंः मनजीत सिंह, भाकियू नेता
भारतीय किसान यूनियन के नेता मनजीत सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा किसान आंदोलन को कमजोर करने की है लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा किसान दिल्ली आकर इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। हम दिल्ली के लोगों से अपील करते हैं कि हमें समर्थन दें। सिंघु, औचंदी समेत ये बॉर्डर रहेंगे बंद
आज सिंघु, औचंदी, पियाऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर आज बंद रहेंगे। एनएच 44 भी बंद रहेगा। इन रास्तों पर जाने की बजाय लामपुर, साफियाबाद, सबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर का इस्तेमाल करें। मुकरबा और जीटी करनाल रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही आउटर रिंग रोड, जीटी करनाल रोड और एनएच 44 पर न जाने की सलाह भी है। टिकरी और धांसा बॉर्डर रहेंगे बंद
टिकरी और धांसा बॉर्डर आज पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं झटीकरा बॉर्डर सिर्फ दो पहिया वाहन और पैदल राहगीरों के लिए खुला रहेगा। हरियाणा के ये बॉर्डर खुले रहेंगे
हरियाणा के झरोडा बॉर्डर(एक तरफ का रास्ता), दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डुंडहेड़ा बॉर्डर खुले रहेंगे।
हरियाणा के ये बॉर्डर खुले रहेंगे
हरियाणा के झरोडा बॉर्डर(एक तरफ का रास्ता), दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डुंडहेड़ा बॉर्डर खुले रहेंगे।