जो डायरेक्टर एक बार भोपाल शूट कर गया, वो दुबारा आना चाहता है

0
458

टीवी के जाने-माने अभिनेता योगेश ने बताई भोपाल की खूबी

TIO भोपाल

टेलिविजन के चर्चित शो क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, सीआईएफ और क्राइम अलर्ट के जरिये लोगों में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले अभिनेता योगेश परिहार भोपाल में बढ़ती फिल्म/टीवी की गतिविधियों के लिए यहां मौजूद प्रोडक्शन टीम, कलाकार और प्रशासनिक सहयोग की तारीफ करते हैं। योगेश ने हाल में यहां ABZY COOL चैनल के लिए एपिसोडिक क्राइम शो ‘क्राइम स्टॉप’ के लिए कई एपिसोड शूट किए। मूलत: जयपुर के रहने वाले योगेश टीवी और थियेटर में बराबर दखल रखते हैं। पढ़िए उनसे बातचीत…

क्राइम स्टॉप शो के बारे में: योगेश क्राइम स्टॉप के 2 एपिसोड करने भोपाल आए थे। वे बताते हैं कि इस शो की एक स्टोरी ‘मालकिन का पलंबर’ में वे डब्बू पलंबर के किरदार में नजर आएंगे। दूसरी स्टोरी ‘पहचान’ में वे इंस्पेक्टर मनीष कामधर की भूमिका में दिखेंगे। इन स्टोरीज को डायरेक्टर किया है अनिल शर्मा ने। कैमरामैन हैं अशोक पांड्या। योगेश ने बताया कि उन्होंने 2010 से 16 तक थियेटर किया। 2015 में भोपाल के भारत भवन में एक शो करने जा आ चुका हूं। पिछले 6-7 साल मुंबई में काम कर रहा हूं। मैंने एक एक शॉर्ट फिल्म श्मशान भी की, जो अवार्ड विनिंग है।

भोपाल को प्रॉयरिटी: भोपाल को प्रॉयरिटी देने के कई कारण हैं। पहला, क्राइम स्टॉप शो के डायरेक्टर अनिल शर्मा पहले भी भोपाल में शूट कर चुके हैं। इस बार इस शो के 10-12 एपिसोड शूट किए हैं। दूसरा, जब कोई डायरेक्टर अपनी टीम लेकर किसी शहर में शूट करने जाता है, तो वह अपना पुराना एक्सपीरियंस देखता है। भोपाल में लाइन प्रोडक्शन की टीम अच्छी है, कलाकार-लोग अच्छे हैं। सब अच्छे से काम कर रहे हैं। कह सकते हैं कि जितना आपका बजट है, ये लो अपना सर्वोत्तम आपको उपलब्ध करा रहे हैं। मैटर यह नहीं कि मुंबई से यहां के बजट में कितना फर्क पड़ता है, मैटर यह है कि भोपाल में जिस तरह से लाइन प्रोड्यूसर अपना काम कर रहे हैं, वे यही कोशिश कर रहे कि मुंबई से एक टीम आई है, उसे बेहतर संसाधन/काम उपलब्ध कराया जाए, जिससे और लोग यहां शूट करने आएं। यह एक अच्छी सोच है। इसी वजह से डायरेक्टर ने भोपाल को प्रॉयरिटी दी।

लॉकडाउन के बाद चेंज: लॉकडाउन के बाद वेब का जो कंसेप्ट आया है, उससे कलाकारों के लिए काम बढ़ा है। इंडस्ट्री में कई अच्छे कलाकार हैं, जिन्हें फिल्मों में लीड मैटेरियल नहीं माना गया, उन्हें वेब में मौका मिला और वे बेहतर काम कर रहे हैं।

शूटिंग के बीच शहर जरूर घूमता हूं: योगेश बताते हैं कि वे जिस भी शहर में शूटिंग कर रहे होते हैं, जब भी खाली वक्त मिलता है, वहां घूमना-फिरना और स्वाद का आनंद जरूर उठाते हैं।