TIO NEW DELHI
नए कृषि कानन को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार से उनकी आज सातवें दौर की बातचीत होने वाली है। विपक्षी दल और खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमले कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अब राहुल गांधी को जवाब दिया है। सिंह ने कहा- मैं किसान परिवार में पैदा हुआ। इसलिए खेती के बारे में राहुल गांधी से ज्यादा जानता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी गरीब के घर में जन्म लिया था।
राजनाथ ने चीन के साथ तनाव और किसान आंदोलन के बारे में सवालों के जवाब दिए। उन्होंने माना कि LAC में तनाव कम करने के मुद्दे पर चीन से बातचीत जारी है, लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली। यहां जानिए रक्षा मंत्री ने किस मुद्दे पर क्या कहा?
राहुल गांधी से ज्यादा कृषि के बारे में जानता हूं
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुझसे छोटे हैं और मैं उनसे ज्यादा कृषि के बारे में जानता हूं। क्योंकि मैं किसान और पीएम मोदी गरीब माता के गर्भ से पैदा हुए हैं। इसलिए हम किसानों के खिलाफ फैसले नहीं ले सकते।
एमएसपी पर भी दिया जवाब
राजनाथ ने कहा कि सरकार ने बार-बार कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा। अगर नेता लोकतंत्र में वादों को पूरा नहीं करते हैं तो लोग उन्हें दंडित करेंगे। हम किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
दूसरे देश के प्रधानमंत्री को हमारे आंतरिक मामले में बोलने का अधिकार नहीं
किसान आंदोलन पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री को हमारे आंतरिक मामले में बोलने का अधिकार नहीं है। उन्हें हमारे मुद्दे से दूर रहना चाहिए।
पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी से दुखी हूं
राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। पीएम सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था हैं। मैंने कभी किसी पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। “मर जा, मर जा” के नारे पीएम के खिलाफ लगाए गए, मुझे वाकई बहुत दुख हुआ।
किसानों को नक्सली’ और ‘खालिस्तानी’ कहना गलत
उन्होंने किसानों को ‘नक्सली’ और ‘खालिस्तानी’ पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि हम किसानों के प्रति अपना गहरा सम्मान व्यक्त करते हैं। वे हमारे ‘अन्नदाता’ हैं।