मौसम ने ली अंगड़ाई, तेज बारिश से फिर घुली ठंडक

0
300

TIO NEW DELHI

अरब सागर से एक बार फिर नमी आने से मध्यप्रदेश के मौसम पर इसका असर पड़ा है। इसके कारण भोपाल में जनवरी में इस सीजन में रात का पारे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के कारण सोमवार सुबह से ही कोहरा और धुंध का मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है। अभी इसी तरह दो-तीन दिन मौसम रहेगा। दिन के तापमान में करीब एक डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। राजधानी में तो रविवार रात का पारा 17 डिग्री के आसपास पहुंच गया। इसके चलते दिन और रात के तापमान में महज 10 डिग्री का ही अंतर रह गया।

इंदौर में सोमवार को मौसम ने अंगड़ाई ली और सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। पहले इंदौर के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबादी से शुरुआत हुई और करीब 10 बजे तेज बारिश ने दस्तक दी। ऐसा लगा कि जैसे बारिश का मौसम हो। अपने घर से काम पर जाने वाले लोगों को अचानक तेज बारिश से बचने के लिए पेड़ों या अन्य स्थानों की शरण लेनी पड़ी। इंदौर में आसमान में बादल रहने के कारण जो 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में एक डिग्री गिरावट देखने को मिली है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में सोमवार शाम तक आसमान से बादल फटने की संभावना है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट एक से दो डिग्री देखने को मिलेगी। हालांकि अभी दक्षिणी पूर्वी और पूर्वी हवाओं के चलने के कारण रात के तापमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।