रायसेन : कांग्रेस विधायक के बेटे को जान से मारने की धमकी, एक करोड़ मांगे

0
302

TIO BHOPAL

उदयपुरा से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र सिंह पटेल के बरेली स्थित निवास पर 29 जनवरी को शाम 4:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धमकी भरा पत्र छोड़ा गया जिसमें 1 करोड़ रुपए की मांग की गई है ऐसा नहीं करने की स्थिति में विधायक पुत्र नरेंद्र सिंह पटेल बाबूजी को जान से मारने की धमकी दी गई है। नर्मदा परिक्रमा से लौटने के बाद विधायक श्री पटेल ने पत्रकारों से इस मामले में चर्चा करके यह पूरी जानकारी दी है।

इस संबंध में एसडीओपी अशोक घनघोरिया ने कहा कि 29 जनवरी किसी अज्ञात व्यक्ति शाम 4:30 बजे विधायक निवास पर आया तो कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश व्यास ने पूछा कि क्या काम है तो आरोपी के द्वारा बताया गया कि मुझे विधायक महोदय से मिलना है, जब शाम को नरेंद्र पटेल निवास पर पहुंचे उन्होंने वह पत्र को देखा जिसमें आरोपी के द्वारा एक करोड़ रुपए की राशि 9 फरवरी को वात्सल्य स्कूल के सामने राधापुरम के पास गाड़ कर रखे जाने की बात लिखी है। जिसकी रिपोर्ट 1 फरवरी को कर्मचारी विकास दुबे के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

वही इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि आरोपी की तलाश को लेकर लगभग 35 सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया जा रहा है। आरोपी के पोस्टर पंपलेट छपवा कर नगर एवं आसपास के क्षेत्र में चस्पा किए गए हैं। एसपी ने भी आरोपी की जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

एसडीओपी बोले- जांच कर रहे हैं
विधायक पुत्र नरेंद्र समेत बरेली क्षेत्र के 12 लोगों को ऐसे ही पत्र मिले है, जिनमें राशि की मांग करते हुए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है। उसकी जांच कराई जा रही है।’
-अशोक घनघोरिया, एसडीओपी, बरेली