मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा:सीधी में 54 यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिरी; 4 की मौत, 7 लोगों को बचाया गया

0
299

TIO BHOPAL

मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई। अब तक 4 के शव नहर से निकाले गए हैं। 7 यात्रियों को बचाया गया है। बस में 54 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है।

बस सीधी से सतना जा रही थी। नैकिन में यह पटना पुल के पास नहर में गिर गई। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे की सूचना मिलते ही सीधी में अधिकारियों से बात की है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं। SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। क्रेन के अलावा अन्य मशीनरी भी बुलाई गई है। गोताखोर भी वहां मौजूद हैं। ऐहतियातन बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है। नहर का जलस्तर कम करने के लिए इसके पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है।