TIO BHOPAL
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रासमिशन कंपनी लिमिटेड (एमपीपी टीसीएल) के भोपाल सूखी सेवनिया स्थित 400/220 kB (पाॅवर ग्रिड) के उपकेन्द्र के ट्रासफार्मर नंबर-3 में सुबह 6 बजे आग लग गई। ट्रासफार्मर में भरे 80 हजार लीटर ऑयल से कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। इस वजह से ट्रासफाॅर्मर के कई हिस्से पिघल गए। दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन धुआं निकलना अभी भी जारी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इससे 5 करोड़ से ज्यादा के नुकसान होने की बात कहीं जा रही है। उपकेन्द्र से वोल्टेज कम करके छोटे छोटे केन्द्रों पर बिजली सप्लाई की जाती है। राहत की बात यह रही कि लोड इंटरकनेक्ट की सुविधा होने से दूसरे ट्रांसफार्मर से सप्लाई जारी रही। एमपीपी टीसीएल के अधीक्षण यंत्री आरके मालवीय ने बताया कि 400/220 kB उपकेन्द्र में चार ट्रासफार्मर है। यहां पर दमोह, बीना, इटारसी समेत अन्य केन्द्रों से बिजली सप्लाई होती है। जिसका वोल्टेज कम करके आगे छोटे छोटे केन्द्र गोविंदपुरा, विदिशा, बैरागढ़, सुजालपुर, आष्टा, मुगालिया छाप समेत अन्य केन्द्रों पर सप्लाई किया जाता है। इसी तरह इन केन्द्रों से बिजली का वोल्टेज कम होकर आगे तीन से चार और केन्द्रों से होकर घरों में सप्लाई होती है।
आरके मालवीय ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे उपकेन्द्र के ट्रासफार्मर नंबर-3 अचानक शार्ट सर्किट होकर बंद हो गया है। कंट्रोल रूम से देखने पर उसके पास आग दिखी। जिसके बाद तुरंत फायर को सूचना दी गई है। करीब 6.30 बजे 8 से 10 फायर और फोम के टेंडर मौके पर पहुंचे। एहतियातन ट्रासफार्मर नंबर-2 की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया था। ट्रासफार्मर में 80 हजार लीटर ऑयल होता है। आग ऑयल में लगने के कारण तेज हो गई। हालांकि करीब 8 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस घटना में ट्रासफार्मर नंबर-3 के कई पार्ट्स पिघल गए। ट्रासफार्मर पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।