नहीं थम रहे पेट्रोल- डीजल के दाम, अब किचन का बिगड़ेगा स्वाद

0
299

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के कारण पैकेज्ड स्नैक्स, डिटर्जेंट और खाद्य तेल जैसी रोजमर्रा के उपयोग वाली चीजों के दाम 4 से 7 पर्सेंट तक बढ़ सकते हैं। इन चीजों को बनाने वाली कंपनियों के इस बयान से महंगाई को और हवा मिलने और इसके चलते कंज्यूमर डिमांड पर असर पड़ने का डर पैदा हो गया है। पिछले साल नवंबर में जीएसटी काउंसिल के 178 आइटम्स पर टैक्स रेट 28% से घटाकर 18% करने के फैसले से कीमतों में जो कमी आई थी, उसका काफी असर अब दाम चढ़ने से खत्म हो जाएगा।
No gasoline, diesel price, now taste of kitchen
जीएसटी रेट घटने पर प्रमुख कंपनियों ने डिटर्जेंट्स, डियोड्रेंट्स, शैंपू, स्नैक्स और एडिबल आॅइल के दाम औसतन 10-20 पर्सेंट घटाए थे। पैराशूट हेयर आॅइल और सफोला कुकिंग आॅइल बनाने वाली मैरिको के एमडी सौगत गुप्ता ने कहा, ‘क्रूड आॅइल के दाम अगर मौजूदा स्तर पर बने रहे तो अगली दो तिमाहियों में कीमतें पूरे सेक्टर में 4-5 पर्सेंट बढ़ सकती हैं। मॉनसून अच्छा रहने के अनुमान के चलते रूरल डिमांड के बेहतर रहने की उम्मीद है और कंपनियां क्रूड के चलते बढ़ी लागत का बोझ खुद उठाकर ग्रोथ बढ़ाना चाहती थीं, लेकिन यह भी देखें कि पिछले सालभर में क्रूड प्राइसेज में काफी बढ़ोतरी हुई है।’

साल भर में क्रूड का दाम करीब 50% बढ़ने के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम उछले हैं। क्रूड आॅइल पिछले सप्ताह 80 डॉलर प्रति बैरल पर जाने के बाद अब 75 डॉलर पर आ गया है। इससे आने वाले हफ्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ कम होने की उम्मीद की जा सकती है। पेट्रोल दिल्ली में 78.27 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 86.08 रुपये लीटर रहा, वहीं डीजल दिल्ली में 69.17 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 73.64 रुपये लीटर रहा। क्रूड प्राइसेज में बढ़ोतरी का कंज्यूमर स्टेपल्स पर सीधे पड़ता है क्योंकि बोतल और ट्यूब सहित पैकेजिंग मटीरियल बनाने में पेट्रोलियम से जुड़े उत्पादों का इस्तेमाल होता है।

‘1 महीने में बढ़ सकते हैं 5 से 7 पर्सेंट तक दाम’
पारले प्रॉडक्ट्स के कैटेगरी हेड कृष्ण राव ने कहा, ‘अगले एक महीने में दाम 5-7 पर्सेंट बढ़ सकते हैं। इस साल मार्च में क्रूड और रिफाइंड पामोलीन पर कस्टम्स ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद क्रूड आॅइल प्राइसेज में उछाल आया है। इसका कुछ बोझ तो कस्टमर्स पर डालना ही पड़ेगा।’ इस साल मार्च में सरकार ने क्रूड पामोलीन पर इंपोर्ट ड्यूटी 30% से बढ़ाकर 44% कर दी थी, वहीं रिफाइंड पाम आॅइल पर इसे 40% से बढ़ाकर 54% कर दिया गया था।