TIO NEW DELHI
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और जिस गति से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वो चिंताजनक हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 23,285 नए दैनिक मामले सामने आए। दैनिक मामलों में अब तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। 23,285 दैनिक मामले आने के बाद कोरोना के कुल मामले 1,13,08,846 हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 117 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। वहीं गुरुवार को देश में कोरोना के 22,854 दैनिक मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को 23,285 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,157 लोग इस वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। कोरोना के दैनिक संक्रमित मामले, ठीक हुए मामलों से ज्यादा आ रहे हैं, जिसकी वजह से देश में सक्रिय मामलों के आंकड़ें बढ़ रहे हैं।
मौजूदा समय में देश में सक्रिय मामले की संख्या 1,97,237 है। यहां जानकारों को यह बात सता रही है कि अगर संक्रमण की यही दर रही तो जल्द ही सक्रिय मामलों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाएगी। वहीं अब तक देश में 1,58,306 लोग कोरोना वायरस के आगे हार मान चुके हैं।
बता दें कि कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले 18 हजार से अधिक आ रहे थे। मंगलवार को आई मामूली गिरावट के बाद एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 23,285 पहुंच गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 15,157 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है, जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,53,303 हो गई है।
दूसरा डोज ले चुके 2 हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के जालना जिले में 2 हेल्थ वर्कर वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन लेने के कुछ दिन बाद दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए। उनके सैंपल की जांच की गई तो दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एडिशनल सिविल सर्जन पद्मजा सराफ ने कहा कि दोनों डोज लेने के 42 दिन बाद शरीर में एंटीबॉडी डेवलप होती है। इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए।
कोरोना अपडेट्स
- पंजाब के पटियाला जिले में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत 12 मार्च से होगी। इस दौरान इमरजेंसी सर्विस, सरकारी अधिकारियों और मेडिकल सर्विस से जुड़े लोगों को छूट रहेगी।
- जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने सभी मैरिज हॉल, होटल और बैंक्वेट हॉल को अपने यहां होने वाले प्रोग्राम की CCTV फुटेज संभालकर रखने के आदेश जारी किए हैं, ताकि कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के पालन की निगरानी की जा सके।
- मुंबई के BKC जंबो वैक्सीनेशन सेंटर में गुरुवार को 150 NSG कमांडोज को वैक्सीन लगाई गई।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन को गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। PM ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।
- भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने इस पर लगी क्लिनिकल ट्रायल की शर्त को भी हटा दिया है। SEC ने भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को इसकी सिफारिश भेजी है।
- अगर कोवैक्सिन को क्लिनिकल ट्रायल की शर्त से बाहर किया जाता है तो लोगों को इसे लगाने के लिए राजीनामा नहीं देना होगा।