TIO BHOPAL
शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 90वे शहीद दिवस पर रक्तदान का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने मध्य प्रदेश की सभी रेडक्रॉस इकाइयों में एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की राज्य शाखा के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मध्य प्रदेश के चेयरमैन श्री आशुतोष पुरोहित ने इस रक्तदान शिविर में पहले तीन रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में मिर्जा अजमल बेग ने सबसे पहले रक्तदान किया। शिविर में NIFAA के प्रदेश संयोजक श्री एच आर प्रभाकर और एमपी रेडक्रॉस सोसाइटी की प्रभारी महासचिव श्रीमती ऐलीजाबेथ जोस भी मौजूद रहीं।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मध्य प्रदेश के चेयरमैन श्री आशुतोष पुरोहित ने बताया कि रक्तदान के इस महाअभियान में प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत रेडक्रॉस इकाइयों का सहयोग मिला है। भोपाल रेडक्रॉस ब्लड बैंक के साथ ही प्रदेशभर में रक्तदान शिविर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है।
मध्यप्रदेश में संवेदना कार्यक्रम के संयोजक एच आर प्रभाकर ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस अभियान रेडक्रॉस के साथ 50 से अधिक स्वयं सेवी संस्थाएं सहभागी बनी हैं। मंगलवार को संवेदना अभियान में मध्यप्रदेश में 50 से अधिक स्वैच्छिक रक्त दान शिविर आयोजित किये गये हैं जिनमें लगभग पांच हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया जाने का लक्ष्य प्राप्त किया। प्रदेश के चार हजार से अधिक युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
देश के 28 राज्यों 8 केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित होने जा रहे 1500 से अधिक रक्तदान शिविरों का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा लाइव अभिभाषण से हुआ। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट (NIFAA) की ओर से संवेदना अभियान के तहत देश भर से एक दिन में 1500 से अधिक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिनमें युवाओं के द्वारा डेढ़ लाख ब्लड यूनिट दान कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया था।