अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कई गलतियां, टीचर ने ठीक की अशुद्धियां

0
329

न्यू यॉर्क। अंग्रेजी की एक रिटायर्ड टीचर ने वाइट हाउस के आधिकारिक पत्र में कई खामियां निकालीं। बाद में उन्हें दुरुस्त कर वापस भेज दिया। चिट्ठी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर भी थे। 61 वर्षीय टीचर वोन मैसन ने ट्रंप के लिखे पत्र एक तस्वीर लेकर उसे फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया।
Many mistakes in the letter written by the American President, the teachers have correct impurities
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस में लिखा गया पत्र, जिस पर तीन मई की तारीख अंकित है, साल 2017 में सेवा रिटायर हुईं वोन मैसन को भेजा गया था। चिट्ठी की अशुद्धियां ठीक करने के बाद उन्होंने उसकी एक तस्वीर ली, जिसे उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करने के साथ-साथ वाइट हाउस को वापस भेज दिया।

मैसन ने रविवार को न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया, वह एक खराब पत्र था।वोन मैसन ने कहा, मैं खराब लेखन को सहन नहीं कर सकती। अगर कोई बेहतर कर सकता है तो उसे बेहतर करना चाहिए। अटलांटा में रहने वाली मैसन एक डेमोक्रैट हैं। उन्होंने पत्र लिखकर ट्रंप को इसी साल फरवरी में फ्लॉरिडा के पार्कलैंड में एक स्कूल में गोलीबारी में मारे गए सभी 17 लोगों के घरों पर जाने के लिए कहा था।

मैसन ने बताया, मैं उन्हें नाराजगी के साथ आपको सच्चाई बताने के लिए कहा। पूर्व शिक्षिका के अनुसार उन्हें जो पत्र प्राप्त हुआ था, उसमें उनके मुद्दों का जिक्र नहीं था। इसके स्थान पर, उसमें गोलीबारी के बाद उनकी कार्रवाइयों का जिक्र था। मैसन ने बाद में पत्र में लिखा, ह्यक्या आपने व्याकरण और शैली की जांच की हैं?