TIO NEW DELHI
देश में कोरोना का कोहराम चरम पर है। कोरोना के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के सर्वाधिक 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। शुक्रवार को 469 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 81,466 नए मरीज मिले जबकि 469 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। गुरुवार के दिन सामने आए मरीजों से आज की तुलना करें तो लगभग संक्रमित मरीजों में नौ हजार का आंकड़ा बढ़ा है। मध्यप्रदेश में शासन की तमाम कोशिशों और सख्तियों के बाद भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर नाइट कर्फ्यू के साथ ही संडे लॉकडाउन शुरू कर दिया गया। हालांकि इसका असर होता नहीं दिख रहा है। इन तीनों शहरों में ही संडे के लॉकडाउन होने के बाद भी नए केसों में बढ़ोतरी हुई है।
इंदौर में 700 के करीब और भोपाल में 500 तक केस पहुंच गए हैं, जबकि जबलपुर में पहले लॉकडाउन के 100 मरीज आ रहे थे, अब यह संख्या पौने 200 पहुंच गई है। ऐसे में शासन के नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इधर एक्सपर्ट का कहना है कि नए ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले 15 दिन ज्यादा केस बढ़ेंगे।
छत्तीसगढ़ में जिलों के शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगा है। बड़े और व्यस्त शहरों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक और छोटे शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें-कारोबारी प्रतिष्ठान बंद हैँ। लॉकडाउन कहीं नहीं है। राजस्थान में कहीं कर्फ्यू या लॉकडाउन नहीं है। महाराष्ट्र में तो 40 हजार केस आने के बाद भी पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 81,466 नए मरीज मिले। इसी के साथ देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,23,03,131 हो गई है। वहीं कोविड-19 से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,63,396 हो गई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है।
पिछले 24 घंटे में देश में 50,356 मरीजों को ही अस्पताल में छुट्टी मिली, जबकि 81,000 से ज्यादा मरीज संक्रमित पाए गए। पिछले कई दिनों से कोरोना के संक्रमित मामले, स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या से ज्यादा आ रहे हैं, जिस वजह से देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।
मौजूदा समय में देश में 6,14,696 कोरोना के मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 1,15,25,039 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। एक अप्रैल से देश में कोरोना टीकाकरण की तीसरा चरण शुरू हुआ और अबतक 6,87,89,138 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।