TIO BHOPAL

भोपाल परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजस्व प्राप्ति के लिए निर्धारित लक्ष्य 2640 करोड़ रुपए के विरूद्ध 2745 करोड़ रुपए की राशि राजस्व के रूप में अर्जित की गई, जो निर्धारित लक्ष्य से 105 करोड़ रुपए अधिक है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि विभाग ने निर्धारित लक्ष्य 2640 करोड़ रुपए 23 मार्च 2021 को ही प्राप्त कर लिया था। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि राजस्व संग्रहण के लिए पथ भ्रष्ट वाहनों पर छूट एवं एक मुश्त भुगतान की सरल समाधान योजना की मॉनीटरिंग प्रति सप्ताह की जाती रही। सभी जिलों को माह के प्रारंभ में ही बकाया कर वाले वाहनों की सूची उपलब्ध

कराकर उनसे राजस्व प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया।
अपर परिवहन आयुक्त अरविन्द सक्सेना द्वारा प्रवर्तन अमले द्वारा सघन चेकिंग कर बकाया कर से संबंधित चिन्हित वाहनों से वसूली की कार्यवाही की गई। विशेषकर उद्योगों में संबद्ध ऐसे वाहन जिन पर कर की राशि बकाया थी, को समय-समय पर चेक कर उनसे वसूली की गई। लॉकडाउन अविध के बाद पूरे प्रदेश में सरेंडर बसों का नियमित संचालन प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही अन्य राज्यों को जारी किए जाने वाले परमिटों के नवीनीकरण द्वारा अंतरराज्यीय बस सेवाओं को सामान्य एवं नियमित करने से राजस्व आय में वृद्धि के प्रयास तेज किए गए।
उल्लेखनीय है कि अरविंद सक्सेना अपने काम में बड़ी लगनता से कार्य करते है और सभी कार्यों को करने से पहले योजना बनाकर काम करते है। बाद में उसे अमलीजामा पहनाते है यहां भी उसी तरह का कार्य कर दिखाया है। जहां पूरी वसूली नहीं हो पाती थी उनकी लगन और मेहनत का नतीजा है कि लक्ष्य पार करने के बाद भी 105 करोड़ की ज्यादा वसूली करके अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सक्सेना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम 5 माह 15 अगस्त तक भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन 30 से 40 प्रतिशत रहने से त्रैमासिक कर में भारी गिरावट हुई है।