जब डॉक्टर हो जाए हनुमान तो रक्षा करेंगे हर कोरोना मरीज की

0
2475

TIO भोपाल \इंदौर


कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में सरकार चिकित्सीय व्यवस्था के भरपूर प्रबंध करने में प्रयासरत है वहीं पर इंदौर के हनुमान भक्तों ने महावीर बजरंग बली को डॉक्टर के रूप में शृंगारित कर उनकी आराधना की और कोरोना से मुक्ति के लिए विनती की। हालाँकि प्रदेश में पॉजिÞटिविटी रेट कम हो रहा है और लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं फिर भी अभी खतरा टला नहीं है इसलिए सजगता और सतर्कता जरूरी है। इंदौर के राजवाड़ा में सुभाष चौक स्थित श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर में कल मंगलवार को विशेष श्रृंगार किया गया जिसमें संकटमोचक बजरंगबली की डॉक्टर के रूप में अराधना की गई और प्रार्थना की गई जैसे आपने भगवान श्रीराम के भ्राता लक्ष्मण जी के प्राणों की रक्षा करने के लिए रातों रात हिमालय से संजीवनी बूटी लाये थे वैसे ही हम लोगों पर भी कृपा करें।
लाय सजीवन लखन जियाए श्री रघुबीर हरषि उर लाए।
पत्रकार शशी कुमार केसवानी ने भोपाल के डॉ. अमित गुप्ता का नाम ही हनुमान रखा है। और कहते है सबको डॉक्टरों पर पूरा भरोसे व विश्वास के साथ इलाज कराना चाहिए। सभी डॉक्टरों की हौसला आफजाई करनी चाहिए।