नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 16 पैसे बढ़कर 78.43 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गईं हैं। वहीं एक लीटर डीजल भी 14 पैसे बढ़कर 69.71 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 मई के बाद अब तक 16 बार इजाफा हो चुका है।
Petrol and diesel prices continue to rise on 16th day, petrol in Mumbai will cost Rs 86 a liter
राजधानी समेत देश के प्रमुख शहरों में तेजी से बढ़ रहीं ईंधन की कीमतों पर काबू पाने के लिए तरह तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं जिसमें एक्साइज ड्यूटी में कटौती करना और फ्यूल को जीएसटी के दायरे में लाना प्रमुख रुप से शामिल है। गौरतलब है कि राजधानी समेत प्रमुख शहरों में 24 अप्रैल 2018 से 13 मई 2018 तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित रहीं थीं।
मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम: अगर सिर्फ मेट्रो शहरों की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 78.43 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86.24 रुपये है। यह पेट्रोल का आॅल टाइम हाई स्तर है। पेट्रोल की कीमतों में 14 मई से बदलाव आना शुरू हुआ है।
यानी 13 मई 2018 से 28 मई 2018 तक बीते 15 दिनों में 3 रुपये 80 पैसे तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। 13 मई को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.63 रुपये प्रति लीटर थी। 14 मई से 28 मई तक हर रोज पेट्रोल की कीमतों में कुछ-कुछ पैसों का इजाफा हुआ है, जो कि लगातार बढ़ रहा है।