63 दिन बाद मिले एक लाख से कम नए मरीज, बीते 24 घंटे में सामने आए 86,498 केस

0
266

TIO NEW DELHI

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब एक लाख के करीब आ गए हैं। मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले पहली बार एक लाख से कम दर्ज हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 2123 मरीजों की मौत हुई। वहीं सोमवार को पीएम मोदी वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े एलान किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब राज्यों को केंद्र की ओर से मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी और 21 जून के बाद से 18-44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी दोबारा शुरू होगी। इंदौर अस्पताल ने ब्लैक फंगस की दवा के साइड इफेक्ट चलते इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। एमजीएम कॉलेज के डीन ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीज में इसकी दवा के साइड इफेक्ट्स देखने लगे थे, जिसके बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।


अखिलेश यादव के वैक्सीन लगवाने वाले बयान पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि बीमारी के सामने एक टीका ही है जो हम सबको सुरक्षित रख सकता है, इस बात को समझने में इन्हें इतना समय लगा। अभी भी इनका बयान ठीक नहीं है, देश के प्रति इनकी सोच बहुत हल्की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अभी तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराई गई हैं। वहीं मौजूदा समय में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 1.19 करोड़ खुराकें उपलब्ध हैं। गोरखपुर: सब्जी मंडियों में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे लोग
गोरखपुर की सब्जी मंडियों में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते और बिना मास्क के दिखे। एक व्यक्ति ने कहा कि प्रशासन ने थोड़ी छूट दी तो लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया। उसे थोड़ा सख्त होना चाहिए। लोगों को भी सोचना चाहिए कि यहां कर्फ्यू क्यों नहीं हटाया गया।

15 जून तक बंद रहेंगी चार राज्यों में जाने वाली बसें
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र जाने वाली बसें 15 जून तक प्रतिबंधित रहेंगी। इन राज्यों से न टूरिस्ट, न बरात, न यात्री बस आ सकेंगी न जा सकेंगी। बसों के प्रतिबंध को देखते बस आपरेटरों ने अपने सरेंडर किए परमिट नहीं उठाए हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फेल रहा था। इन राज्यों से बसों के माध्यम से बड़ी संख्या में यात्री प्रदेश में आते थे। दूसरे राज्य का संक्रमण प्रदेश में न आ जाए, उसको लेकर बस सेवा रोकी गई है। अप्रैल से बसें बंद हैं। अब जाकर प्रदेश में संक्रमण दर घटी है, लेकिन बसों के माध्यम से आने वाले यात्रियों से संक्रमण फिर प्रदेश में न आ जाए। इस कारण सोमवार को परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर प्रतिबंध को 15 जून तक बढ़ा दिया है।