देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमती नजर आ रही, 92,596 नए कोरोना मरीज मिले

0
170

TIO INDIA

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। देश में आज लगातार दूसरे दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से कम रही है। देश में बीते 24 घंटे में  92,596 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2,219 की संक्रमण से जान चली गई। अच्छी बात यह  रही कि इस दौरान 1 लाख 62 हजार 664 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लागू पाबंदियों में ढील दी जा रही है। मिजोरम में एक दिन में कोरोना के 203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,196 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में करीब 3,214 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और नमूनों के संक्रमित आने की दर अब 6.31 प्रतिशत है। नए मामले में 52 बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। 203 लोगों में से चार ने हाल ही में यात्रा की थी, 150 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए और अन्य 49 लोग कैसे संक्रमित हुए, इसका पता लगाया जा रहा है।

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,22,477 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 36 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,549 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने की चेतावनी के मद्देनजर नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 20 बिस्तरों का पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और 70 बिस्तरों का पृथक-वार्ड तैयार किया गया है।

महाराष्ट्र: अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के तीसरे दिन बुधवार को नागपुर की एक सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ दिखी। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का भी उल्लंघन किया। एक व्यक्ति ने बताया कि यहां मनमानी चल रही है। कोई मास्क नहीं लगा रहा है और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है।