सुविधाओं से वंचित सीएम शिवराज के गांव के किसान, पीएम से मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत

0
370

सीहोर। सीएम शिवराज सिंह के गृह जिले के 24 गांवों के किसानों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनसे इच्छामृत्यु की मांग की है। डेम निर्माण नहीं होने और भीषण पेयजल की समस्या के चलते किसानों ने ये कदम उठाया है। सीहोर के कन्याखेड़ी में डेम निर्माण की मांग के चलते किसान करीब 20 सालों से आंदोलित हैं।
Farmers of CM Shivraj, deprived of facilities, allowed to die, seek permission from PM
बीते दिनों कन्याखेड़ी और आसपास के गांव के किसानों ने हाजीपुर गांव से सीएम हाउस तक पैदल पद यात्रा निकालने की घोषणा भी की थी, लेकिन मामला सीएम के गृह जिले का था तो आनन-फानन में प्रभारी मंत्री ने किसानों को डेम निर्माण का आश्वासन दे दिया था। लंबे समय बाद भी जब प्रशासन ने डेम निर्माण के लिए कुछ नहीं किया तो किसान फिर से आक्रोशित हो उठे।

हालांकि इस बार किसानों ने हिंसा और आंदोलन का रास्ते न अपनाते हुए सीधे इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली। ग्रामीणों ने इच्छा मृत्यु का ये आवेदन पीएम मोदी के नाम भेजा है। आवेदन करने वाले किसानों में महिलाएं भी शामिल हैं। गौरतलब है कि इलाके के लोगों को भीषण पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने पत्र में लिखा है कि हमारे गांव में सिंचाई एवं पेयजल की भीषण समस्या है। हम लोग विगत 20 वर्षों से कन्याखेड़ी जलाशय की मांग करते आ रहे हैं, परन्तु आज तक जलाशय स्वीकृत नहीं किया गया। इस कारण हम अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं। पानी का स्रोत बढ़ाने में पानी की तरह पैसा बहा चुके हैं। इस वजह से हमारा परिवार कर्ज में डूब चूका है और हम हताश हो चुके हैं। हमें जलाशय दें, या इच्छा मृत्यु की अनुमति दें।