सामाजिक गतिविधियों के बारे में महाराज जी से विचार विमर्श किया

0
1242

TIO BHOPAL

पाटीदार समाज भोपाल द्वारा आज माननीय गुफा मंदिर महंत श्री रामप्रवेश दास जी का एवम श्री विजय दास जी का शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पहारों से श्री भागीरथ पाटीदार पूर्व मंडी अध्यक्ष, श्री राधेश्याम पाटीदार ट्रस्ट गुफा मंदिर,डॉ रमेश माधव अध्यक्ष, श्री मांगीलाल पाटीदार, श्याम पाटीदार, सचिन ,संजय,रोहित एवम श्री प्रदीप पाटीदार ने स्वागत किया तथा सामाजिक गतिविधियों के बारे में महाराज जी से विचार विमर्श किया।