विभूति नारायण की ‘भारत’ में एंट्री, 12 साल बाद दिखेंगे सलमान खान के साथ

0
278

नई दिल्ली: टेलीविजन धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ से घर-घर में विभूति नारायण मिश्रा के रूप में पहचान बनाने वाले अभिनेता आशिफ शेख सुपरस्टार सलमान खान के साथ आगामी फिल्म ‘भारत’ में दिखाई देंगे. फिल्म के अधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा गया, “‘भाभी जी घर पर हैं’ के जाने-माने कलाकार आशिफ शेख 12 साल के बाद सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं.
Entry in Vibhuti Narayan’s ‘India’, with Salman Khan after 12 years will be seen
अली अब्बास जफर, ‘भारत’.’ इससे पहले आशिफ और सलमान ‘करण अर्जुन’, ‘बंधन’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ में काम कर चुके हैं. दोनों इससे पहले साल 2006 की फिल्म ‘शादी करके फंस गया यार’ में नजर आए थे. ‘भारत’ में प्रियंका चोपड़ा, तब्बू, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. सलमान के साथ अब्बास की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह उनके साथ ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में काम कर चुके हैं. ‘भारत’ 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.