TIO NEW DELHI
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के दैनिक मामलों में कमी के बाद से अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो दई है। कुछ राज्यों में अभी भी सख्ती जारी है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अनलॉक के तहत स्कूल, जिम, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल और बाजार खुलने लगे हैं। 111 दिनों में कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से कम हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर हिमाचल प्रदेश के लिए कोरोना राहत सामग्री को झंडी दिखाकर रवाना किया।केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 37.07 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.66 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।
केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 37.07 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.66 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।
सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि फाइजर कंपनी को दो बार लिखित में अपील की गई है कि वो अपनी कोविड वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए आवेदन करें, ताकि समय से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाए। लेकिन फाइजर ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस की वजह से 553 मरीजों की जान गई। इस दौरान 51864 मरीजों ने कोरोना को मात दी और अपने घर वापस लौटे।