कोटा में बाढ़ की स्थिति बेकाबू, चंदेरी में राजघाट बांध के 6, छतरपुर-टीकमगढ़ में 3 और राजगढ़ मोहनपुरा डैम के 8 गेट खोले

0
603

TIO BHOPAL

भारी बारिश के चलते राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। हाड़ौती, बारां, कोटा सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। इन हालातों से निपटने के लिए राज्य की गहलोत सरकार ने सेना की मदद मांगी है। भारतीय सेना ने तुरंत मदद देते हुए यहां 100 से ज्यादा जवान भेज दिए हैं। इन जवानों ने शुक्रवार की देर रात राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सेना सबसे पहले डोडिया मोहल्ले में फंसे 20 से ज्यादा लोगों को बचाने में जुटी हुई है।

भीषण बाढ़ की विभीषिका झेल रहे ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर मंत्रियों की कतार लगी हुई है। लेकिन बाढ़ पीड़ितों की स्थिति में कोई खासा सुधार नहीं है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी लोग एक-एक दाने के लिए मोहताज हैं। शुक्रवार को शिवपुरी में बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने पहुंचे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की एक तस्वीर ने अपनी घर गृहस्थी गंवा चुके हजारों लोगों का दर्द और बढ़ा दिया। वायरल तस्वीरों में तुलसी सिलावट और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सामने रखी टेबल पर मौसमी व्यंजन सजे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ श्योपुर के मेवाड़ा गांव में एक परिवार की रसोई भी बह गई तो उन्होंने मिट्टी के बर्तनों में कीचड़ से सने अपने आशियाने के सामने पेट भरने की जुगत लगाई । इन तस्वीरों को लेकर कांग्रेस ने भी तंज कसा है। प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि मंत्रीजी बाढ़ टूरिज्म पर हैं। ग्वालियर चंबल अंचल में शिवपुरी, श्याेपुर, दतिया, भिंड, ग्वालियर का भितरवार इलाका बाढ़ की चपेट में आने से बुरी तरह बर्बाद हाे चुका है। यहां पर लाेगाें की जीवन भर की पुंजी पानी में बह गई है। खेताें में फसलें चाैपट हाे गई है। ऐसे में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का इस प्रकार का फाेटाे वायरल हाेना प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है। साथ ही आमजन में भी शासन काे लेकर आक्राेश व्याप्त है। क्याेंकि श्याेपुर सहित कई अन्य इलाकाें में लाेग बाढ़ से पहले एवं बाद में जारी राहत कार्याें काे लेकर असंतुष्ट हैं।

शनिवार को सुबह से उसम भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया है। लाेग पसीने से तरबतर हाे गए। हालांकि कुछ इलाकाें में सुबह तेज बारिश भी हुई है। न्यूनतम तापमान 25 डिसे रिकार्ड हुआ। यह तापमान सामान्य रहा। धूप निकलने पर गर्मी बढ़ती जा रही है। दोपहर तीन बजे के बाद बारिश के आसार बनेंगे। ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर सक्रिय कम दबाव के क्षेत्र से हवा को पर्याप्त नमी मिल रही है। यह सिस्टम 72 घंटे तक और सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर व दतिया छोड़ संभाग के शेष जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

अति कम दबाव का क्षेत्र कम दबाव में बदल गया है। बुंदेलखंड व ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर सक्रिय है। इसका झुकाव गुना-अशोकनगर की ओर है। इस इन जिलों में भारी बारिश हो रही है, हवा में नमी होने से मानसून के बादल ग्वालियर में भी मेहरबान हैं। गत दिवस झमाझम बारिश दर्ज हुई थी, इससे औसत आंकड़ा 433 मिमी पर पहुंच गया है। अगस्त की आधी बारिश 6 दिन में हो चुकी है।

– ग्वालियर में धूप निकलने पर अच्छी बारिश होती है। यदि 7 अगस्त को धूप निकलती है तो शाम को फिर से झमाझम बारिश होने के आसार हैं। 10 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा।

कम दबाव का क्षेत्र 72 घंटे तक ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर सक्रिय रहेगा। ग्वालियर-दतिया को छोड़ संभाग के शेष जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। गुना में भारी बारिश हो रही है। 11 अगस्त को बारिश का दौर थमेगा और धूप निकलना शुरू होगी। वेदप्रकाश सिंह, रडार प्रभारी मौसम केंद्र भोपाल

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बाढ़ से भले ही राहत मिली है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। अशोकनगर, विदिशा राजगढ़, गुना और छतरपुर-टीकमगढ़ में हालात बिगड़ गए हैं। यहां के बांध लबालब हैं। सभी डैमों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। किसी के 8 तो किसी के 6 गेट खोले गए हैं। इंदिरा सागर, नर्मदा घाट, बरगी डैम और ओंकारेश्वर डैम की स्थिति सामान्य है। होशंगाबाद में नर्मदा घाट में तो जलस्तर कम हुआ है।

अशोकनगर- चंदेरी में राजघाट के 6 गेट खोले

जिले का सबसे बड़ा बांध राजघाट में अधिक पानी भरने से यूपी-एमपी को जोड़ने वाले पुल के ऊपर करीब 8 फीट तक पानी पहुंच गया है। इसके चलते बांध के 6 गेट खोले गए हैं। इनसे 56. 63 लाख लीटर प्रति मिनट पानी छोड़ा जा रहा है।

राजगढ़: अब तक 733 एमएम औसत बारिश

जिले में लगातार बारिश से बढ़ते जलस्तर के बाद मोहनपुरा डैम के 17 में से 8 गेट खोले जा चुके हैं। डैम से लगातार 1400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसे लेकर प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। जिले में इस साल अभी तक 733 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है। जानकारी अनुसार वर्षामापी केन्द्र जीरापुर में 897.00 एमएम, खिलचीपुर में 562.07, राजगढ़ में 607.02, ब्यावरा में 827.08, नरसिंहगढ़ में 733.09, सारंगपुर में 829.00 और तहसील पचोर में 697.03 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 74 एमएम बारिश हुई है।