उज्जैन में रामघाट के मंदिर शिप्रा नदी में डूबे

0
540

TIO BHOPAL

मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भोपाल और इंदौर में दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से कई हिस्सों में पानी गिर रहा है। उज्जैन में 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है। यहां शिप्रा नदी उफान पर आ गई है। इसकी वजह से रामघाट के मंदिर नदी में डूब गए हैं। छोटे पुल पर तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिन तक हल्की और मध्यम बारिश होने की बात कही है। साथ ही अगले 24 घंटे में टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सीहोर, देवास और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्रदेश में नॉर्थ ईस्ट से गुजरात तक एक ट्रफ लाइन जा रही है।

नॉर्थ ईस्ट एमपी में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के उज्जैन, रीवा, भोपाल, सागर, ग्वालियर और इंदौर में बारिश का दौर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने टीकमगढ़, नीवाड़ी, छतरपुर, सीहोर, देवास, झाबुआ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने का भी संभावना बताई है।

उज्जैन: शिप्रा उफान पर, होमगार्ड के सैनिक लगाए, छोटे पुल पर तीन फीट पानी
दो दिनों से उज्जैन में हो रही बारिश के कारण शिप्रा का जल स्तर बढ़ गया है। नदी उफान पर है। रामघाट के कई मंदिर डूब गए हैं। यहां होमगार्ड के सैनिकों को तैनात कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालु नदी नजदीक तक न जा सकें। शिप्रा नदी पर बने छोटे पुल पर पानी आने से उस पर से ट्रैफिक रोक दिया गया है। बड़नगर वाले रास्ते पर जाने वाले दोनों रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है।

प्रदेश में 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सतना में 54.5 एमएम, इंदौर में 48.6 एमएम, खंडवा में 47.0 एमएम, शाजापुर में 45.0 एमएम,टीकमगढ़ में 41.8 एमएम, सागर में 39.6 एमएम, उज्जैन में 26.6 एमएम, उमरिया में 24.8 एमएम, भोपाल शहर में 24.0 एमएम, गुना में 15.8 एमएम, नौगांव में 13.4 एमएम, ग्वालियर में 13.3 एमएम, रतलाम में 13.0 एमएम, भोपाल में 7.6 एमएम, रीवा में 7.4 एमएम, खरगौन में 5.4 एमएम, सीधी में 4.6 एमएम, छिदवाड़ा में 2.2 एमएम, होशंगाबाद में 2.0 एमएम, जबलपुर में 1.3 एमएम, मंडला में 1.0 एमएम, बैतूल में 0.7 एमएम, मलाजखंड में 0.6 एमएम, श्योपुरकलां 10.0 एमएम, दतिया में 26.6 एमएम,धार में 12.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

देश में मानसून एक बार फिर मेहरबान दिखाई दे रहा है। दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद बारिश ने फिर से राहत पहुंचाई है, लेकिन इसके चलते कई जगहों पर जलभराव होने से परेशानी भी खड़ी हो गई है। वहीं, शनिवार को पश्चिमी मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-NCR में तेज बारिश का अनुमान है। दिल्ली-NCR में आने वाले तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है। देश में पिछली रात से जमकर बारिश हो रही है। इसके चलते दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया है और यातायात में बाधा आ रही है।