झूठे आंकड़ों के साथ विज्ञापनों में हो रहा मप्र का विकास: कमलनाथ

0
258

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि पिछले साढ़े चौदह सालों से मप्र सरकार विज्ञापनों के माध्यम से भ्रमित करने वाले और झूठे आंकड़े अखबारों में प्रकाशित करवा रही है। विज्ञापनों पर जनता की खून पसीने की कमाई का करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च किया जा रहा है।

कमलनाथ ने कहा कि जब लगभग हर रोज किसान आत्महत्या कर रहे हैं और हर वर्ग परेशान है, तब घोषणावीर किसान पुत्र मुख्यमंत्री भाषणों और विज्ञापनों में सबके खुशहाल होने की झूठी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि 30 मई को मप्र सरकार ने अखबारों में पूरे-पूरे पेज के चार पृष्ठों के विज्ञापन दिए हैं।
Development of MPs with false figures: Kamal Nath
उदाहरण के तौर पर विज्ञापन में एक ग्राफिक्स के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र है। उसमें लिखा गया है कि 2003 में इस तरह की कोई योजना नहीं थी, जबकि 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इंदिरा आवास योजना का शुभारंभ किया था। मोदी सरकार ने उसी योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया है। यानि यह इंदिरा आवास योजना की ही वेबसाइट है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं जमीन पर कहीं भी दिखाई नहीं देती, सिर्फ मुख्यमंत्री के भाषण में सुनाई देती है।