
शशी कुमार केसवानी
90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्टर्स लॉन्च हुए उनमें से एक अक्षय खन्ना भी थे। अपने पिता विनोद खन्ना की तरह ही अक्षय हैंडसम दिखते थे, एक्टिंग भी लाजवाब करते रहे लेकिन अब वो फिल्मों से गायब होते जा रहे हैं। बॉलीवुड में अलग-थलग पड़ गए हैं अक्षय। आखिरी बार वो सेक्शन 375 में नजर आए थे। अक्षय खन्ना ने बॉलीवुड में एंट्री फिल्म हिमालय पुत्र से की थी। 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को उनके पिता विनोद खन्ना ने ही प्रोड्यूस किया था। लेकिन अक्षय को पहचान फिल्म ताल, दिल चाहता है और आ अब लौट चले से मिली।
अक्षय खन्ना की एक्टिंग को बॉलीवुड में हमेशा सराहना मिली। एक समय था जब अक्षय बॉलीवुड के मशहूर और सफल अभिनेता हुआ करते थे। अक्षय ने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक अभिनेता से लेकर विलेन तक का किरदार निभाया हैं। लेकिन अब अक्षय का फिल्मी सफर वैसा नहीं रहा। अब वो फिल्मों में साइड रोल तक सिमटते जा रहे हैं। बीते वक्त के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने फिल्म जगत में एक वक्त गजब की बढ़त हासिल कर ली थी और उन दिनों अक्षय खन्ना का नाम इंडस्ट्री के कुछ सफल अभिनेताओं में नजर आने लगा था लेकिन अगर बात करें अक्षय खन्ना की प्रोफेशनल लाइफ की वक्त के साथ इनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए इसके साथ साथ इनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव से प्रभावित रही अभी कितने तो अक्षय खन्ना की उम्र 46 साल हो चुकी है पर बावजूद इसके अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है और ना ही अभी यह किसी रिलेशनशिप में हैे लेकिन यहां पर गौर करने वाली बात यह है के फिल्मी करियर के दौरान अक्षय खन्ना का नाम इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों संग चुका है।
एक बार उनके पिता विनोद खन्ना ने उन्हें काफी समॐक्काया था कि समय रहते शादी कर लो पर उस समय अक्षय ने कहा था कि मैं किसी जिम्मेदारी उठाने के काबिल नहीं हूं इसलिए मैं शादी नहीं करूंगा। तब विनोद खन्ना नाराज भी हुए और कहा जिंदगी में हर जिम्मेदारी से भागा नहीं जा सकता। जब भोपाल में फिल्म गली-गली चोर है कि शूटिंग चल रही थी तब अक्षय को सिल्प डिस्क की दिक्कत के कारण उनके पिता चार्टड प्लेन से लेने आए थे तब मैं उनसे मिलने गया था। मेरी बरसों पुरानी मुलाकात होने के कारण मेरे से हमेशा अपने पन से बात करते थे तब कह रहे थे कि ये लड़का कब अपनी जिम्मेदारी उठाएगा अभी तो मुॐक्के इसकी बहुत चिंता रहती है कि इसको मेरे बाद कौन संभालेगा। तब मैंने कहा था कि आदमी को वक्त सब सिखा देता है। विनोद खन्ना अपने स्वभाव के अनुरूप तुरंत जवाब देते है कि कई लोग वक्त निकलने के बाद भी नहीं सुधर पाते इसी बातचीत के बाद वो वापिस मुंबई अपने बेटे को लेकर चले गए थे। जब उनका इलाज मुंबई में ही चला था 15 दिन के आराम के बाद अक्षय फिर खड़ा होने की स्थिति में आए थे।
ऐश्वर्या राय से रह चुका है अफेयर
अक्षय खन्ना का नाम सबसे पहली बार मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय संग जुड़ा था। बता दे ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना एक साथ कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिनमें आ अब लौट चलें और ताल जैसी फिल्में शामिल हैें और उन्ही दिनों इन दोनों के प्यार के चर्चे भी काफी अधिक सुर्खियों में नजर आने लगे थे पर बाद में जब ऐश्वर्या की जिंदगी में सलमान खान की एंट्री हुई तो अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या एक-दूसरे से अलग हो गए। बता दें कि अक्षय ने कहा कि, ऐश्वर्या इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि जब भी मैं उन्हें देखता था तो उनके चेहरे से नजर नहीं हटा पाता था वह बॉलीवुड की सबसे सेक्सी ऐक्ट्रेस है। दरअसल, 2017 में आई फिल्म इत्तेफाक के प्रमोशन के दौरान अक्षय खन्ना, सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ,करण जौहर के चैट शो पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान जब करण ने अक्षय से पूछा कि आप बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत लड़की किसे मानते हैं ? अक्षय ने तुरंत बोला ऐश (ऐश्वर्या राय) अक्षय ने बताया कि जब भी मैं उन्हें देखता था तो उन पर से आंखे ही नहीं हटा पाता। उन्होंने माना कि एक आदमी के लिए यह शर्मिंदा करने जैसा है। हालांकि मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जो किसी को लगातार घूरता रहे लेकिन ऐश्वर्या के मामले में ऐसा ही है। इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी कहा था कि केवल पुरुष ही नहीं बल्कि मैं खुद उन पर से अपनी आंखे नहीं हटा पाती हूं। वह बेहद खूबसूरत हैं।
इस वजह से करिश्मा कपूर के साथ नहीं हो पाई शादी
ऐश्वर्या राय के बाद अक्षय खन्ना का नाम 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से जुड़ा था। बता दे करिश्मा कपूर के पिता रणबीर कपूर तो अपनी बेटी की शादी तक अक्षय खन्ना संग कराना चाहते थे रणबीर कपूर ने शादी के लिए विनोद खन्ना के घर पर रिश्ता भी भेजा था लेकिन अक्षय के पिता विनोद खन्ना ने इस रिश्ते को ना मंजूरी दे दी। इसके अलावा करिश्मा कपूर के घर पर भी मां बबीता इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थी और उन्हें ऐसा लगता था के यह शादी उनकी बेटी करिश्मा के कैरियर पर असर डाल सकती हैै।
अक्षय खन्ना इसलिए हैं अब तक सिंगल: अक्षय खन्ना की बात करें तो खुद ही उन्होंने अपने सिंगल होने की वजह अपने एक इंटरव्यू में बताई थी अक्षय खन्ना ने बताया था किसी के साथ भी वह अधिक वक्त तक रिलेशनशिप में नहीं रह पाए और इसके अलावा शादी के बाद की जिम्मेदारियों से भी उन्हें काफी डर लगता हैे अक्षय खन्ना ने साथ ही बताया शादी में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है और इसी वजह से 46 वर्षों की उम्र में भी अक्षय खन्ना अकेले अपनी लाइफ बता रहे हैें।
चूड़ी जो खनके हाथों में फेमस बॉलीवुड सिंगर फाल्गुनी पाठक का गाया यह गीत जब भी सुनने को मिलता है तो लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। 90 के दशक का यह गाना आज भी बहुत पॉपुलर है। मगर इस गाने से एक चेहरा भी याद आता है। यह चेहरा है बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन का। जी हां, रिया सेन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक है जो इंडस्ट्री में किसी मुकाम पर तो नहीं पहुंच पाईं मगर किन्हीं कारणों से हमेशा ही कॉन्ट्रोवर्सीज में छाई रही हैं। इस गाने में एक्ट करने से ही रिया सेन के करियर की शुरूआत हुई। बॉलीवुड में फिल्म स्टाइल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली रिया सेन का नाम अक्षय खन्ना से जोड़ा गया था। दोनों ही एक फिल्म में साथ काम कर रहे थे। फिल्म लव यू हमेशा में दोनों को एक दूसरे के आॅपोजिट रोल मिला था। उस दौरान इस बात की चर्चा खूब थी। यह फिल्म कभी नहीं रिलीज हुई मगर, रिया और अक्षय के बीच प्यार पनपने लगा। दोनों ने इस बात को एक्सेप्ट कभी नहीं किया मगर, कुछ ही वक्त रिश्ते में रहने के बाद दोनों ही अलग हो गए। अक्षय ने बॉर्डर, हलचल, हंगामा, नकाब, हमराज, मोहब्बत, आप की खातिर , दीवानगी, गांधी माई फादर और दहक जैसी फिल्में भी की। 2018 में रिलीज हुई फिल्म मॉम में उनकी एक्टिंग को सराहा गया। आर्टिकल 375 में भी अक्षय ने दमदाम रोल किया। अक्षय को दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। पहली बार उन्हें फिल्म बॉर्डर के लिए ये सम्मान मिला था। इसके बाद फिल्म दिल चाहता है के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए चुना गया।
जयललिता को डेट करना चाहते थे
एक बार अक्षय खन्ना ने बताया था कि उन्हें तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता बहुत आकर्षक लगती है। वह दमदार पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने कहा था कि वह जयलिलता को डेट करना चाहते हैं। अभिनेता के मुताबिक, उन्हें जयललिता में बहुत कुछ ऐसा नजर आता था जो उन्हें उनकी ओर आकर्षित करता है। जयललिता, अक्षय से उम्र में 27 साल बड़ी थीं।