मंत्री के बेटे आशीष की अपने दोस्त के साथ नेपाल फरार होने की आशंका

0
170

TIO NEW DELHI

लखीमपुर हिंसा मामले में शुक्रवार को सबकी नजरें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के आरोपी बेटे आशीष मिश्र पर टिकी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद UP पुलिस ने गुरुवार को मंत्री आशीष मिश्र के घर पर समन चिपका दिया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए आशीष को आज सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच बुलाया था। हालांकि, 11 बजे तक आशीष नहीं पहुंचा है। सूत्रों का कहना है कि आशीष अपने दोस्त अंकित दास के साथ नेपाल फरार हो चुका है। अंकित दास पूर्व कांग्रेसी नेता अखिलेश दास का भतीजा है।

पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उसकी पहली लोकेशन नेपाल थी, जबकि आज सुबह की लोकेशन उत्तराखंड के बाजपुरा की बताई जा रही है। लखीमपुर खीरी पुलिस ने नेपाल और उत्तराखंड पुलिस दोनों से संपर्क किया है। इस बीच मंत्री के एक रिश्तेदार अभिजात मिश्रा ने दावा किया है कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग करेंगे। वे वकील के साथ पुलिस के सामने पेश होंगे।

उधर, सुप्रीम कोर्ट में आज UP सरकार इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान CJI एनवी रमना की बेंच ने रिपोर्ट तलब की थी। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि आशीष मिश्र की गिरफ्तारी हुई या नहीं?

लखीमपुर में 3 अक्टूबर को भड़की हिंसा के 5 दिन बाद भी नेताओं का पहुंचना जारी है। पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी आज लखीमपुर पहुंचेंगे। वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के भी लखीमपुर आने की खबर है। हालांकि, अभी स्थानीय प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

अखिलेश यादव आज बहराइच जा रहे हैं। वे दो मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। गुरुवार को वे लखीमपुर गए थे।

अकाली दल का पांच सदस्यीय दल लखनऊ पहुंच गया है। सांसद हरसिमरत कौर के साथ डेलिगेशन लखीमपुर रवाना हुआ।

हरसिमरत कौर ने कहा- सरकार के बच्चों के लिए अलग कानून है और गरीब किसान के लिए अलग। इसलिए पांच दिन से कोई गिरफ्तार नहीं हुआ।

  • नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को करीब 150 गाड़ियों के काफिले के साथ पंजाब के मोहाली से लखीमपुर के लिए निकले थे। सहारनपुर में UP पुलिस ने धारा-144 का हवाला देते हुए उनके काफिले को रोक दिया। इस पर सिद्धू के समर्थक भड़क गए। समर्थकों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए।
  • पुलिस ने सिद्धू और उनके साथ गए मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विजयेंद्र सिंगला, गुरकीरत कोटली समेत 4 विधायकों को हिरासत में लिया था। इसके बाद सभी करीब पांच घंटे तक धरने पर बैठे रहे। शाम 6 बजे सभी को पुलिस ने छोड़ दिया। उनके साथ 20 लोगों को आगे जाने की अनुमति सहारनपुर प्रशासन ने दी थी। सिद्धू और उनके साथियों की रात उत्तराखंड के बाजपुर में कटी।
  • लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों लवकुश और आशीष पांडेय को गिरफ्तार किया है। हिंसा की जांच के लिए DGP मुकुल गोयल ने DIG उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम बनाई गई है।
  • किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर 12 अक्टूबर तक लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का इस्तीफा और उनके बेटे आशीष मिश्र की गिरफ्तारी नहीं होती है तो देशभर में आंदोलन होगा।
  • UP सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में एकल सदस्यीय न्यायिक आयोग भी बनाया है। यह आयोग दो माह में सरकार को रिपोर्ट देगा।