भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी की उम्मीदवारी पर खतरा

0
199

TIO सतना

सतना के रैगांव उपचुनाव से भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रतिमा बागरी की उम्मीदवारी खतरे में पड़ सकती है। प्रतिमा का जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों की मातदाता सूची में नाम है। जिले की दो अलग-अलग विधानसभा नागौद और रैगांव के गांवों की मतदाता सूची में दर्ज है। मामला उजागर होने के बाद क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है। हालांकि, प्रतिमा ने एक जगह नाम कटवाने के लिए आवेदन भी दिया है। इतना ही नहीं जिस विधानसभा से यानी रैगांव से वो प्रत्याशी हैं, वहां की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए पिछले 6 महीनों से अपने नौकर के घर पर किराएदार बनकर भी रहीं। इधर भाजपा का दावा है कि प्रतिमा ने नागौद विधानसभा क्षेत्र के अमदरी गांव की वोटर लिस्ट से नाम काटने का आवेदन दे दिया है। उसकी पावती भी ले ली है। अब आगे का काम निर्वाचन आयोग का है। इस कारण परेशानी नहीं है।

Community-verified icon