TIO
मानसून खत्म होने से पहले बारिश ने फिर देशभर को तरबतर कर दिया है। कहीं ये बारिश आराम दे रही है, तो कहीं जानलेवा बन गई है। केरल में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। यहां बाढ़ और भूस्खलन से अब तक कुल 27 लोगों की जान गई है, जबकि 8 लापता हैं। बीती शाम केरल के कोट्टायम जिले में बाढ़ में पूरा एक घर बह गया। सड़क पर खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया। हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था। किसी को नुकसान पहुुंचने की कोई खबर नहीं है।
वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी महाराष्ट्र और उसके आसपास बना हुआ है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में विपरीत दिशा की हवाओं (पूर्वी-पश्चिमी) का टकराव हो रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन दो वेदर सिस्टम के कारण राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है। सोमवार-मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। विशेषकर होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के अधिकांश जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि सोमवार को होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। रीवा, सागर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुरकला, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, राजगढ़, गुना जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
राजधानी में देर रात को हुई तेज़ बारिश के कारण सुबह के समय फलक पर कोहरा छाया रहा। सोमवार को सुबह हवाई यातायात प्रभावित हुआ। राजा भोज एयरपोर्ट पर तीन उड़ाने समय पर लेंड नहीं हो सकी। उड़ानों को इंदौर डायवर्ट करना पड़ा।
कोहरे और और कम दृश्यता के कारण एयर इंडिया की सुबह की दिल्ली व मुंबई उड़ानों को एयर ट्रेफिक कंट्रोल रूम ने लैंड होने की अनुमति नहीं दी। दोनों दोनों को सीधे इंदौर डायवर्ट कर दिया गया। वहीं इंडिगो की मुंबई उड़ान को भी लैंड होने की अनुमति नहीं मिली। इस उड़ान को भी इंदौर भेज दिया गया। एक साथ तीन उन्होंने डाइवर्ट होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। एयरपोर्ट पर यात्री उड़ान आने का इंतजार करते नजर आए। दिल्ली और मुंबई जाने वाल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। बारिश के कारण रनवे के कुछ हिस्से पर भी पानी जमा हो गया इस कारण उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा पानी को समय पर निकाल लिया गया था।
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। श्योपुर जिले के कराहल में 24 घंटे में 12 इंच से ज्यादा की बारिश हुई है। यही हाल श्योपुर और बड़ौदा कस्बे का भी है। कराहल और बड़ौदा कस्बे में पानी घुस गया है। श्योपुर के बाद सबसे ज्यादा गुना और दतिया में 4-4 इंच बारिश हुई है। भारी बारिश से श्योपुर, गुना, रायसेन, बैतूल दतिया, विदिशा में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
भोपाल समेत पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। भोपाल में 2 इंच तक बारिश होने से जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक जाम के हालत बन गए, तो इंदौर में भी आधा इंच तक बारिश हो गई। होशंगाबाद, बुरहानपुर और ग्वालियर में दो से लेकर 3 इंच तक पानी गिरा। कुछ घंटों की बारिश से बुरहानपुर का तो महाराष्ट्र से संपर्क तक टूट गया था। बुरहानपुर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले बहादरपुर रोड पर नाले का पानी उफान पर होने से मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र का संपर्क करीब एक घंटे तक टूटा रहा। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भी ट्रैफिक जाम जैसे हालत रहे। उधर, बुंदेलखंड और महाकौशल और विंध्य के इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं हुई।
श्योपुर के कराहल और बड़ौदा कस्बों के हालात बिगड़े
रविवार रात भर श्योपुर जिले में झमाझम बारिश हुई, जिससे सीप, अमराल, बावंदा आर बंजारा डैम नदियां उफान पर आ गई। इसके साथ ही क्षेत्र में खेतों में खड़ी धान और सोयाबीन की फसल तेज हवा और बारिश के चलते खेतों में पसर गई। कराहल में साढ़े 12 इंच, श्योपुर शहर में 5 इंच और बड़ौदा में 7 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इसकी वजह से कराहल, बड़ौदा कस्बे में पानी घुस गया। श्योपुर में औसत बारिश 32 इंच है, जबकि अब तक 55 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।