इंदौर में 2 इलेक्ट्रॉनिक शॉप जलीं:धमाके में दो दमकलकर्मी समेत 3 झुलसे, सुबह 4 बजे लगी आग 5 घंटे बाद बुझी

0
233

TIO BHOPAL

इंदौर के पाटनीपुरा में बुधवार सुबह 4 बजे दो इलेक्ट्रिक शॉप धू-धू कर जल उठीं। पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद लपटों ने दूसरी दुकान को भी चपेट में ले लिया। संकरी गली होने पर दमकलकर्मी दुकान के पीछे वाले रास्ते से आग बुझाने पहुंचे, तभी तेज धमाका हुआ। इसमें दो दमकलकर्मी समेत एक स्थानीय झुलस गया। तीनों को अस्पताल भेजा गया। 5 घंटे बाद 9 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

पुलिस के अनुसार फायर ब्रिगेड को सुबह 4:00 बजे सूचना मिली थी कि पाटनीपुरा चौराहे स्थित साहू इलेक्ट्रिक दुकान के ऊपरी फ्लोर पर आग लगी है। मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया, तब तक आग ने नजदीक की पूजा इलेक्ट्रिक की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि सामने से कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। ऊपर से गली संकरी होने के कारण दमकल की गाड़ियां अंदर नहीं जा पा रहीं थी।

ऐसे में दमकलकर्मी दुकान के पीछे से आग बुझाने के लिए जैसे ही गए, तभी ब्लास्ट हुआ। इसमें दो दमकलकर्मी लोकेंद्र व अविनाश घायल हुए हैं। एक स्थानीय निवासी गणेश गणपति भी इस ब्लास्ट की चपेट में आने से झुलस गया। तीनों को एमवाय ले जाया गया। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। शुरुआती वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।