अब तक 13 फीसदी से ज्यादा मतदान

0
196

TIO BHOPAL

मध्यप्रदेश में शनिवार काे खंडवा लोकसभा चुनाव और विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में उपचुनाव की वोटिंग चल रही है। अब तक 13 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। रैगांव में 14%, खंडवा लोकसभा सीट 11 फीसदी से ज्यादा, पृथ्वीपुर में 14% और जोबट में 13% वोटिंग हुई है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में चार जगहों पर मतदान का बहिष्कार लोगों ने किया है। बुरहानपुर में 4 जगह ईवीएम खराब हुईं। जिले के डोईफोड़िया गांव में बूथ क्रमांक 272 पर ईवीएम नहीं चलने की वजह से वोटिंग डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हो सकी। वहीं, शहर के इंदिरा कॉलोनी के बूथ-213 पर ईवीएम नहीं चलने पर आधा घंटा देरी से वोटिंग शुरू हो सकी। ग्राम पातोंडा में बूथ पर ईवीएम नहीं चलने के कारण मतदान एक घंटे देरी से प्रारंभ हुआ मतदान। बुरहानपुर के रूईकर वार्ड मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी आई। अमले ने दुरुस्त किया। करीब 15 मिनट मतदान प्रभावित रहा।

सुबह 10:30: जोबट सीट पर सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी से ज्यादा मतदान

सुबह 10:15: खंडवा में मतदान का बहिष्कार करने वाले गांवों की संख्या बढ़ी। पंधाना के अर्दलाकला सहित गांव बिहार, मांधाता के गांव हैडई में भी बहिष्कार। रैगांव के कोठी मतदान केंद्र 211 में वीवीपैट में पर्ची फंस जाने से दूसरी बार मतदान रुका

सुबह 10: खंडवा के पंधाना विधानसभा की टेमी ग्राम पंचायत के गांव अर्दलाकला में मतदान के बहिष्कार के बाद पहुंचे अफसर और पुलिस फोर्स। रोड की मांग कर रहे ग्रामीणों को मतदान को लेकर समझाया, लेकिन नहीं माने।

सुबह 9:55: बुरहानपुर के नेपानगर के वार्ड क्रमांक 14 चूना भट्टा क्षेत्र के राजीव नगर में एक बार फिर मुख्य द्वार पर मतदान बहिष्कार का बैनर लगा दिया गया था। इससे पहले विधानसभा उपचुनाव में ठीक एक साल पहले यहां बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों का वार्ड में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस बार भी युवा, बुजुर्ग, महिला मतदाता हाथ में पोस्टर लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देते नजर आए। दरअसल यहां करीब 40 साल से रह रहे परिवारों को पट्टे नहीं मिले हैं। पिछली बार भी यहां हर पार्टी का विरोध किया गया था। महज चंद लोगों ने ही मतदान किया था।

सुबह 9.20: पृथ्वीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र राठौर, पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। वोट डालने से पहले नितेंद्र ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा की।

सुबह 9:15: जोबट विधानसभा में पूजा अर्चना के बाद अपना वोट डालने पहुंचीं भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत। वहीं, संत सिंगाजी समाधि स्थल के दर्शन के बाद खंडवा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायणसिंह ने खंडवा स्थित महादेवगढ़ मंदिर जाकर दर्शन किए। महादेवगढ़ एक हिंदू संगठन भी है, जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाता है।

सुबह 8:30: खंडवा शहर के बूथ क्रमांक 195 पर वोटर आईडी कार्ड नहीं लाने पर अफसरों ने वोट देने से मना किया।​​​ BJP पार्षद ने मौके से कलेक्टर, एसडीएम को फोन किया।

सुबह 8:10: खंडवा विधानसभा के बूथ क्रमांक 286, पंधाना में बूथ क्रमांक 36, बोरगांव में 186, 187 पर भी ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी।

सुबह 7:52: खंडवा के पंधाना विधानसभा क्षेत्र के गांव अरदलाकलां में वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। अभी तक कोई वोट डालने नहीं पहुंचा।

सुबह 7:50: खंडवा में 3 स्थानों पर ईवीएम खराब हो गईं। मूंदी के बूथ क्रमांक 187, छैगांवमाखन में 66, 68 में खराब ईवीएम को बदला जा रहा है।

सुबह 7:45: रैगांव विधानसभा के कोठी बूथ नंबर 210 की वोटिंग मशीन बदली गई। मशीन में खराबी आ गई थी। यहां पर वोटिंग के लिए लोगों की लाइन लगी है।