रतलाम के ग्राम देवर देवरुंडा में पिता और दो बेटों की हत्या, कुएं में मिली तीनों की लाश

0
189

TIO रतलाम

 रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम देवरूंडा में एक युवक और उसके दो बच्चों की कुएं में फेंक कर हत्या कर दी गई तीनों के शव पानी की मोटर से रस्सी से बंधे मिले। हत्या का कारण जमीन विवाद को लेकर बताया जा रहा है। पिता व पुत्रों की हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी व वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

नईदुनिया को मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय किसान लक्ष्मण पुत्र मांगू भाभर निवासी ग्राम देवरूंड़ा ने अपने खेत की मोटर जलने पर रविवार सुबह सुधारने के लिए कुएं से बाहर निकाल कर रखी थी। शाम को लक्ष्मण व उसके पुत्र नहीं दिखे। स्वजन व ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। वे कुएं के पास पहुंचे तो वहां मोटर और लक्ष्मण तथा उसके पुत्र 13 वर्षीय विशाल व 8 वर्षीय पुष्कर दिखाई नहीं दिए। शंका होने पर कुछ युवक कुएं के अंदर उतरे तो उन्हें अंदर तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे हुए दिखाई दिए। इसके बाद तीनों के शव बाहर निकाले गए। सूचना मिलने पर सैलाना थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर दल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। सोमवार सुबह एसपी गौरव तिवारी, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की। बताया जा रहा है कि तीनों की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई है। पुलिस के अनुसार कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। तीनों शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।