जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति, कार्यक्रम में पहुंचे लोगों में उत्साह

0
376

TIO BHOPAL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। वह यहां जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य सरकार की आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे और हाल ही में बनकर तैयार हुए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (पुराना नाम हबीबगंज) रेलवे स्टेशन का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर आदिवासियों का जंबूरी मैदान में आना शुरू हो गया है। धीरे-धीरे लोग बढ़ना शुरू हो गए हैं। सरकार का दावा है कि कार्यक्रम में 2 लाख आदिवासी जुटेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयेाजित जनताीय गौरव दिवस कार्यक्रम से जनजातीय समुदाय को कई सौगात देंगे। कार्यक्रम स्थल पर आदिवासी मेहमानों को प्रवेश दिया जा रहा है। मंच पर एसपीजी और बम डिस्पोजल स्क्वायड चेकिंग कर रही है। प्रधानमंत्री आज 50 एकलव्य स्कूलों का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश में लगभग 250 आवासीय एकलव्य स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया है। 167 स्कूल स्वीकत किए जा चुके हैं और 161 बनने की शुरुआत भी हो चुकी है। वहीं दूरदराज के गांवों से अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को राशन लेने के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, इसके लिए राशन आपके द्वार योजना को 89 आदिवासी विकासखंडों में लागू करेंगे। इसका फायदा सात हजार 511 गांवों के हितग्राहियों को मिलेगा। अधिसूचित क्षेत्रों में साहूकार मनमाना ब्याज वसूल भी नहीं पाएंगे। इसके लिए साहूकार विनियम-1972 के संशोधन को लागू किया जाएगा। – रायसेन रोड पर बसों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है जंबूरी मैदान पहुंचने के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए। डिंडौरी मंडला उमरिया सभी जगह से बसें लगातार आ रही। मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत इन वाहनों की चाबी सौंपी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जनजातीय समुदाय ने देश के लिए बलिदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय समुदाय के लिए कई कदम उठा रहे हैं। कुछ नए कार्यक्रमों की शुरुआत आज की जाएगी। भोपाल के रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति किया गया है। – भोपाल में पारंपरिक परिधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने पहुंचे आदिवासी जनजाति के लोग। भगवान बिरसा मुंडा की फिल्म को लोग एकटक देखते रहे। उधर भोपाल में सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर से आदिवासियों का दल प्रधानमंत्री के सभा स्थल की तरफ रवाना हो गया, जिसमें करीब 40 बसें शामिल हैं।

– जंबूरी मैदान पर वीवीआइपी लोगों का आना शुरू हो गया है, पुलिस द्वारा वीवीआइपी को फालोआन दिया जा रहा है। पुलिसकर्मियों के लिए भोजन व्यवस्था का भी पर्याप्त इंतजाम किया जा रहा है। पुलिस लाइन से भोजन पुलिसकर्मियों तक पहुंचाया जा रहा है। बिना पास के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नहीं दिया जा रहा है। जंबूरी मैदान पर जनजातीय समुदाय के व्यक्तियों का लगातार आना जारी। – भोपाल में आदिवासी रोहतास सामाजिक संस्था से जुड़े लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पहुंचे हैं। इन्हें भेल कालेज चौराहे से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। इनका कहना है कि वह बिरसा मुंडा परिवार से ही है। देश आज आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में बना रहा है। इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर जनजातीय गौरव महासम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ देर में पहुंचने वाले हैं। इसके लिए भोपाल में भव्‍य तैयारियां की गई हैं। इस मेगा आयोजन के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने समस्‍त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा प्रधानमंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होने वाला जनजातीय गौरव दिवस हमारे जनजातीय भाई-बहनों की जिंदगी में एक नया रंग भरने वाला सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होने वाला जनजातीय गौरव दिवस हमारे जनजातीय भाई-बहनों की जिंदगी में एक नया रंग भरने वाला सिद्ध होगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मां नर्मदा के आशीर्वाद से समृद्ध मध्यप्रदेश की पावन धरा पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में सम्मिलित होने के लिए पधारने पर अपने जनजातीय भाई-बहनों और प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा कि मां भारती की स्वतंत्रता और जल, जंगल, जमीन एवं जनजातीय संस्कृति तथा परंपराओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वाले भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटिश: नमन्! भगवान बिरसा मुंडा के जल, जंगल, जमीन एवं जनजातीय संस्कृति, परंपराओं की रक्षा के पवित्र प्रयासों को हम आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं। जनजातीय भाई-बहनों के हितों की रक्षा एवं कल्याण के इस ध्येय की प्राप्ति तक मेरे संकल्पित प्रयासों की यात्रा अविराम जारी रहेगी।