खुल गया करतारपुर कॉरिडोर

0
158

TIO BHOPAL

भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर 611 दिनों के बाद बुधवार को फिर खुल गया। पहले दिन इस कॉरीडोर से कुछ VIP और सरकारी अधिकारी करतारपुर साहिब जा रहे हैं। आज जाने वाले कुल 100 अफसरों में केंद्र और पंजाब के 50-50 अफसर शामिल हैं। अफसरों की टीम को विशेष अनुमति के बाद बॉर्डर क्रॉस कराया जाएगा और यह टीम शाम तक लौट आएगी। कल पंजाब के CM सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी कैबिनेट के साथ करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाएंगे।

करतारपुर गुरुद्वारे के बारे में जानें सब कुछ:अंग्रेज वकील की गलती से यह पाकिस्तान के हिस्से में चला गया था, लोग यहां मवेशी बांधने लगे थे

आज जाने वाले अधिकारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने की शर्त रखी गई है। इसके अलावा भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आम श्रद्धालुओं को करतारपुर कॉरीडोर से दर्शन के लिए फिलहाल 8 से 10 दिन तक इंतजार करना होगा। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने अभी तक करतारपुर कॉरीडोर के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने भी शुरु नहीं किए हैं। 16 मार्च 2020 से करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए रजिस्‍ट्रेशन बंद कर दिया था। अब पूरे 1 साल 8 महीनों के बाद भारत के गृह मंत्रालय ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की अनुमति दी है। एक तरफ गुरुपर्व आने वाला है और भारत सरकार के इस फैसले से सिख संगत में खुशी की लहर है।

कोविड नियमों का पालन जरूरी होगा
उन लोगों को ही पाकिस्‍तान में जाने की अनुमति मिलेगी, जिन्हें वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी है। श्रद्धालुओं को अपने साथ RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट भी ले जानी होगी, जो 72 घंटे से ज्‍यादा पुरानी न हो। दरअसल, इन दोनों चीजों के लिए पाकिस्‍तान ने भारत से अनुरोध किया था। इसके बाद भारत की ओर से करतारपुर कॉरिडोर को खोलने पर सहमति जताई गई।

पाकिस्‍तान में भी होगी एंटीजन जांच
जानकारी सामने आई है कि एक बार जब श्रद्धालु पाकिस्‍तान की सीमा में दाखिल होंगे तो उनका रैपिड एंटीजन टेस्‍ट (Rapid Antigen Test ) भी वहां होगा। इसके अलावा कोई दूसरा टेस्‍ट पाकिस्‍तान में नहीं होगा। जो भी यात्री करतार साहिब जाएंगे, उन्हें उसी दिन शाम को वापस लौटना होगा।

साढ़े चार किमी लंबा करतारपुर कॉरिडोर
करतापुर कॉरिडोर करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबा है। इस कॉरिडोर के बनने से भारत में डेरा बाबा नानक और पाकिस्‍तान में मौजूद गुरुद्वारा दरबार साहिब सीधे जुड़ गए हैं। 9 नवंबर 2019 में इस कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। खास बात है कि यहां से पाकिस्‍तान जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है।