शरद पवार का बड़ा बयान: बड़े शहरों में तेजी से पांव पसार रहे अर्बन नक्सल, तत्काल कार्रवाई करे सरकार

0
341

TIO NEW DELHI

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने अर्बन नक्सल के खिलाफ सरकार से बड़ी कार्रवाई की मांग की है। पवार ने कहा कि अर्बन नक्सल तेजी से बड़े शहरों में पांव पसार रहे हैं। समय रहते इसपर कार्रवाई नहीं की गई तो यह देश के लिए घातक बन जाएगा।

गुरुवार को गढ़चिरौली  में मीडिया से बातचीत में कहा कि नक्सल गतिविधियां सिर्फ पूर्वी महाराष्ट्र के दूर दराज इलाकों तक ही सीमित नहीं है।  बल्कि प्रदेश के बड़े शहरों में भी अर्बन नक्सलवाद देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सूबे के मुंबई, नागपुर और पुणे जैसे शहरों में तेजी से अपने पांव पसार रहा है। ऐसे में उन्होंने अर्बन नक्सलवाद को गंभीर समस्या बताते हुए चेताया है कि यदि इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी।

मुंबई, पुणे, नागपुर में अर्बन नक्सली
 शरद पवार ने कहा कि अर्बन नक्सलियों की पहुंच अब बड़े शहरों तक है। उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सल नागपुर, पुणे और मुंबई में भी मौजूद हैं। केरल में भी ऐसी ताकतें हैं। जो समाज के बीच मौजूद हैं। ये लोग सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बता दें कि दक्षिणपंथी दल के नेता अर्बन नक्सलवाद शब्द का इस्तेमाल शहरी इलाकों में छिपे माओवादियों के मददगारों के लिए करते हैं। अर्बन नक्सलवाद के खिलाफ सरकार गंभीर है।