मेंटोरक्स वीमेन एंड राइजिंग वूमेन द्वारा आयोजित “राइज़ एंड शाइन वूमेन अवार्ड्स 2021”

0
286

TIO

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मुनीश जिंदल, संस्थापक अध्यक्ष मेंटोरक्स, डॉ. नैन्सी जुनेजा, ग्लोबल चेयरपर्सन, मेंटोरक्स वीमेन, और डॉ. संगीता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मेंटोरक्स वीमेन सहित सु-सम्मानित अतिथि लेडी सिंघम एसआई किरण सेठी जी, आईआरएस अमन प्रीत जी, मिसेज एशिया पैसिफिक एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल यूएसए सुश्री शिवानी शर्मा सिंह, अभिनेत्री सुश्री मान्या पाठक, एवम कई अन्य सम्मानित हस्तियां एक प्रांगण में एकत्रित होकर महिलाओं के उत्थान और मेंटोरक्स वीमेन द्वारा प्रदान किए गए समर्थन पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुईं।

सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक, “राइज एंड शाइन वीमेन अवार्ड्स 2021” का आयोजन गुरुग्राम के द लीला एंबियंस में मेंटोरक्स ग्लोबल एंड राइजिंग वूमेन के सफल नेतृत्व में किया गया था। इस आयोजन का विषय विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली सभी अविश्वसनीय रूप से प्रतिष्ठित महिलाओं का समारोह मनाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मिस स्नेहा सुजीत कुमार, भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम नृत्यांगना द्वारा शुभ गणेश वंदना के बाद द्वीप प्रज्वलन द्वारा हुई। मेंटोरक्स के संस्थापकों द्वारा स्वागत वार्ता में मेंटोरक्स के दर्शन को सभी के लिए समर्थन और दृष्टि और भावी भविष्यात्मक संदेश के बारे में विस्तार से बताया। महिलाओं के सम्मान और सम्मान को मान्यता देने के लिए वैश्विक एकजुटता का सूत्रपात मेंटोरक्स वीमेन द्वारा किया गया। मेंटोरक्स 65+ देशों में संपन्न है और दुनिया भर के 200+ देशों में विस्तार कर रहा है।

शिक्षा, उद्यमिता, स्वास्थ्य, सामाजिक कार्य, रचनात्मक कला, सेवा, ज्योतिष, मीडिया और प्रदर्शन कला जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विजेताओं ने अपनी सफलता की कहानियों से समागम को प्रेरित किया। समारोह सहभागी होवररोबोटिक्स, रेवअप लाइफस्किल्स, मेआविका ज्वेल्ज़, अर्बन इंटीरियर्स, एडवर्टाइज़ आर्काइव, शांति ज्ञान निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शांति ज्ञान विद्यापीठ स्कूल, दिव्या जल और पतंजलि आटा नूडल्स के साथ-साथ इसके प्रायोजक टोनचिन, जेम माइन्स, के2आर वर्ल्ड टूर एंड ट्रैवल्स, द पॉप्सिकल्स अर्ली लर्निंग सेंटर, स्मृति का चोकोहाउस, टैरो स्पीक्स, श्री नारी, पिनक्यू, पचौली ब्यूटी एंड वेलनेस क्लिनिक, जैगसन ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड और जूही अरोड़ा एंड एसोसिएट्स के सभी संस्थापकों एवम कई  संचार आदि के क्षेत्र में टीवी, पत्र-पत्रिकाओं आदि की उपस्थिति द्वारा शो सुसज्जित हुआ।

सुश्री वर्षा जैन, डॉ मनीषा कौशिक, डॉ पायल गर्ग, सुश्री कनिका चावला, सुश्री सीमा बाली, सुश्री ऋचा मोंगिया, सुश्री अयना गुप्ता, डॉ दीपशिखा  अग्रवाल, सुश्री अंजू चौधरी, सुश्री भावना मित्तल, सुश्री अंजू क्वात्रा, सुश्री श्रेया कंसल, सुश्री आयुषी सिंह, सुश्री रजनी अनेजा, सुश्री उमा बालन, सुश्री ममता राजपूत, सुश्री श्रीमती काजल बनर्जी, डॉ। कंचन सिंह, सुश्री रिया यादव सहित सहित सभी प्रसिद्ध मुख्य वक्ता और पुरस्कार विजेताओं ने शो की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का समापन डॉ. नैन्सी जुनेजा, सह-संस्थापक, मेंटोरक्स ग्लोबल द्वारा “न्यू एज लाइफ स्किल्स: क्रिएटिंग सक्सेस इन डिजिटल एज” पुस्तक के वैश्विक लॉन्च के साथ हुआ। उन्होंने पुस्तक की समीक्षा की और सम्मानित महिला उद्यमियों सहित एक पैनल की मेजबानी की। इस पुस्तक में नैंसी जी ने अपने 20+ वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए, 14 अलग-अलग कौशल संग्रह के रूप में अपने जीवन की सभी सीखों को साझा किया है।