जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर इंदौर में आज समारोह, देर रात शहर पहुंचा गौरव कलश रथ

0
577

TIO BHOPAL

जननायक टंट्या मामा स्मृति समारोह का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को नेहरू स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम दोपहर दोपहर डेढ़ बजे से होगा। इससे पहले स्मृति कार्यक्रम के तहत पातालपानी में दोपहर 12 बजे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टंट्या मामा की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। टंट्या मामा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना और पौधारोपण होगा। पातालपानी में कार्यक्रम के बाद नेहरू स्टेडियम के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां सभा, प्रदर्शनी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

सुबह से शाम तक दिन ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, बसें भी कम चलेंगी

  • ट्रैफिक: ज्यादा जरूरी न हो तो रिंग रोड, पीपल्याहाना चौराहा, शिवाजी वाटिका, गीता भवन, जीपीओ, नौलखा, भंवरकुआं, रेसीडेंसी एरिया, पलासिया से भंवरकुआं तक बीआरटीएस, कृषि कॉलेज, आजाद नगर क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 के बीच जाने से बचें, क्योंकि इस दौरान आप ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं।
  • सफर: आज यात्रा पर जाने से पहले अच्छी तरह सोच लें, क्योंकि तीनों ही बस स्टैंड से आपको कम संख्या में बसें मिलेंगी। दरअसल, टंट्या मामा के कार्यक्रम के लिए इंदौर सहित आसपास के जिलों से तीन हजार बसों का अधिग्रहण किया गया है। इनमें 500 बसें इंदौर की भी हैं। ऐसे में गंगवाल बस स्टैंड पर आपको 60 से 65, नौलखा बस स्टैंड से 100 से 110, उज्जैन रूट पर 60 से 70 तो महू रूट पर 55 से 60 बसें ही मिल सकेंगी।
  • जननायक टंट्या मामा भील का बलिदान दिवस चार दिसंबर को उत्साह से मनाया जाएगा। शुक्रवार देर रात टंट्या मामा गौरव कलश रथ यात्रा इंदौर के राजवाड़ा पहुंची, जहां सभी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि ने भी आदिवासी कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया। आज जिले में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम शहर के नेहरू स्टेडियम में होगा। साथ ही पातालपानी में टंट्या भील की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगाा। दोनों कार्यक्रम में राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। साथ ही टंट्या भील की जन्मस्थली अहिर बड़ौदा और रतलाम जिले के सैलाना से शुरू हुई कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेंगी। जगह-जगह विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और नागरिकों द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा।