कटरीना और विक्की की शादी में अंबानी को भी न्योता

0
296

TIO MUMBAI

विक्की कौशल और कटरीना कैफ 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान में शादी करने वाले हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल के होटल में पहुंचते ही मैनेजमेंट ने उनका जोरदार स्वागत किया। बीते रोज कटरीना और विक्की की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई थी। आज सुबह 11 बजे हल्दी का प्रोग्राम रखा गया है। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की म्यूजिकल नाइट का एक वीडियो सामने आया है, जो चर्चा में है। 7 दिसंबर को मेहंदी की रस्म भी हुई। बुधवार को कटरीना की हल्दी और संगीत की रस्म होगी। गुरुवार को दोपहर में विक्की कौशल दूल्हा और कटरीना दुल्हन बनेंगी। खबरों की मानें तो यह पूरी तरह थीम वेडिंग है।

विक्की कटरीना की शादी में 150 मेहमान आए हैं। विदेशों से भी मेहमान आए हैं, सुरक्षाकर्मियों को मिलाकर 200-300 लोग इस वक्त सिक्स सेंसेस फोर्ट में मौजूद हैं। राजस्थान में ओमिक्रॉन वेरियंट के मरीज मिलने और कटरीना विक्की कौशल की शादी में आने वाले मेहमानों की कोरोना जांच को लेकर प्रशासन चितिंत है।

खबरों की मानें तो अंबानी परिवार को भी इस शाही शादी में शरीक होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। अंबानी परिवार के लिए खास व्यवस्था की गई है। हालांकि, अभी तक अंबानी परिवार के लोग सवाई माधोपुर नहीं पहुंचे हैं।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का समारोह सिक्स सेंसेस फोर्ट में शुरू हो गया है। फिलहाल कुछ मेहमान शादी में शामिल होने सवाई माधोपुर पहुंच चुके हैं। बीते रोज कटरीना और विक्की की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई थी। आज सुबह 11 बजे हल्दी का प्रोग्राम रखा गया है।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की हल्दी सेरेमनी कुछ देर में शुरू होगी। उसके बाद अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। रात में डिनर के बाद आफ्टर पार्टी शुरू होगी। आज भी कई बड़े सेलेब्स शादी में शामिल होने आ सकते हैं। इनमें शाहरुख खान, करण जौहर, रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और अक्षय कुमार के नाम शामिल हैं। सवाई माधोपुर के होटल ताज में अक्षय कुमार के रुकने की व्यवस्था की गई है। वहीं शाहरुख, विराट और रितिक के लिए होटल ओबेरॉय में बुकिंग है।

हल्दी के बाद मेहंदी की रस्म होगी। कटरीना के हाथों में लगने वाली मेहंदी मंगलवार को सोजत से सवाई माधोपुर पहुंची। कटरीना के लिए खास ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार की गई है। इसमें लोंग, नीलगिरी और टी-3 नेचुरल ऑयल डाला गया है। मेहंदी पाउडर को एक बार मशीन से छाना जाता है, लेकिन कटरीना के लिए मेहंदी पाउडर को पीसने के बाद तीन बार हाथों से छाना (ट्रिपल फिल्टर) गया। ताकि हाथों में मेहंदी लगाने के दौरान कोई दाना न आए। मेहंदी के कोन तैयार करने में भी किसी तरह का केमिकल यूज नहीं किया गया।