वायु सेना के 4 और सेना के 2 जवानों की पहचान हुई, परिवार को जल्द सौंपे जाएंगे शव

0
280

TIO NEW DELHI

तमिलनाडु के कुन्नूर में चॉपर क्रैश में जान गंवाने वाले इंडियन एयर फोर्स (IAF) और इंडियन आर्मी के जवानों के शवों की पहचान हो गई है। इनमें IAF के 4 जवान JWO प्रदीप ए. विंग कमांडर PS चौहान, JWO राणा प्रताप दास और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह शामिल हैं। सेना के 2 जवानों की डेडबॉडी का पॉजिटिव आइडेंटिफिकेशन हो गया है। इनमें लांस नायक के बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार शामिल हैं।

IAF ने कहा है कि मारे गए वायु सैनिकों की डेडबॉडी जल्द ही उनके परिवारवालों तक पहुंचा दी जाएगी। इधर, भारतीय सेना ने कहा कि जवानों के पार्थिव शरीर आज परिवार के करीबी सदस्यों को पहुंचा दिए जाएंगे। हादसे में जान गंवाने वाले बाकी जवानों के शवों की पहचान की जा रही है।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की बॉडी इस हादसे में बुरी तरह झुलस गई है। हादसे के बाद कैप्टन को वेलिंगटन स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें पहले सड़क मार्ग से एम्बुलेंस में सुलूर ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु पहुंचाया गया। पिछले साल तेजस फाइटर जेट उड़ाते वक्त उन्हें बड़ी तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा था, पर उन्होंने साहस नहीं खोया और विमान को सुरक्षित लैंड कराया। इसके लिए उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था।

CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने आज सुबह दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां इकट्ठा कीं। अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी। बुधवार को कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। इस हेलिकॉप्टर में उनके साथ पत्नी मधुलिका के अलावा सेना के 13 जवान और अधिकारी सवार थे।