बीएचईएल पास पांच नंबर फाउंड्री गेट पर ठेका मजदूरों का एक दिवसीय धरना

0
479

TIO भोपाल

भेल भोपाल मैनेजमेंट द्वारा लगातार हो रहे श्रमिकों के साथ अत्याचार के खिलाफ भेल वर्क कॉन्ट्रेक्ट श्रमिक एकता यूनियन भेल के 5 नंबर पर 24 घंटे की हड़ताल पर 7500 श्रमिक बैठे। यूनियन की मांग है कि भेल की दूसरी यूनिटों जैसा वेतन भोपाल भेल में भी दिया जाए यूनियन ने कहा कि भेल मैनेजमेंट ने हमारी मांग जल्द पूरी नहीं कि गयी तो अगले साल की शुरुआत अनिश्चितकालीन हड़ताल से होगी। हड़ताल में गोवोन्दपुरा के समाजसेवक रविन्द्र साहू जी भी उपस्थित रहे।
हड़ताल में यूनियन के अध्यक्ष प्रशांत पाठक,कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली,कोषाध्यक्ष रमेश चौहान,सुमित पटेरिया,अजय सोनकर,सुधीर ,जयपाल,कमलेश गुप्ता जी सहित सैकड़ों यूनियन के साथी उपस्थित है हड़ताल कल सुबह तक रहेगी।