भोपाल की कवियत्री रंजीता की सुषमांजली २ का विमोचन दिल्ली में संपन्न हुआ.

0
424

TIO


सैन्य अधिकारी की पत्नी, श्रीमती रंजीता सहाय अशेष का दूसरा काव्य संग्रह ” सुषमांजली २ आँखों में आसमान ” का विमोचन दिल्ली में Lt gen AR Prasad के द्वारा बड़े ही शानदार ढंग से संपन्न हुआ. फौजी पत्नी ने इस काव्य संग्रह में देशभक्ति, तिरंगा, फौज की जीवन शैली के साथ साथ प्रकृति, पर्यावरण और उससे जुड़े बिम्बों को बड़ी खूबसूरती से संवारा है उन्होंने आवाज, नज़र अंदाज, बचपन, पुराना मोहल्ला जैसी कविताओं के माध्यम से गहरी संवेदनाओं को भी प्रदर्शित किया है. उनकी किताब की समीक्षा सेवानिवृत्त अतिरिक्त संचालक जनसंपर्क प्रकाश साकल्ले एवं द इन्फारमेटिव ऑब्ज़रवर के वरिष्ट संपादक श्री शशी केसवानी जी ने की है।