रणवीर की ‘संजू’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पांच साल पहले मिली थी कामयाबी

0
618

मुंबई। रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ को लेकर खबरों में छाये हुए हैं। 30 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद तारीफों का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो थम नहीं रहा। रणबीर का करियर फिलहाल जिस दौर में चल रहा है, उसे देखते हुए उन्हें ऐसी तारीफों के साथ बॉक्स आॅफिस सक्सेस की भी बहुत जरूरत है। संयोग देखिए, ‘संजू’ के लिए मिल रही वाह-वाही के बीच उनके करियर की सबसे बड़ी कामयाबी को भी पांच साल पूरे हो गये हैं।
Ranveer’s Sanju trailer released, was successful five years ago
इस कामयाबी का नाम है ‘यह जवानी है दीवानी’, जो 2013 में 31 मई को रिलीज हुई थी। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाये थे, जबकि आदित्य रॉय कपूर, कल्कि कोचलिन और कुणाल रॉय कपूर ने सहयोगी किरदार प्ले किये। ‘यह जवानी है दीवानी’ ने 19.45 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी और ओपनिंग वीकेंड में ही 62.11 करोड़ जमा कर लिये थे। फिल्म ने पहले हफ़्ते में 100 करोड़ का पड़ाव पार करते हुए 107.61 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि 190 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। बॉक्स आॅफिस पर सुपर हिट घोषित ये फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी सफलता बनी।

‘यह जवानी है दीवानी’ की कामयाबी में इसके संगीत की भी अहम भूमिका रही। प्रीतम का संगीत फिल्म की रिलीज से पहले ही सुपर हिट हो गया था। इस फिल्म के एक गाने में माधुरी दीक्षित भी रणबीर के साथ थिरकती दिखायी दी थीं। मगर, ‘यह जवानी है दीवानी’ की सबसे बड़ी हाइलाइट थी, दीपिका पादुकोण का फीमेल लीड रोल में आना। ब्रेकअप के बाद दोनों इस फिल्म से पर्दे पर साथ लौटे, जिसकी खूब चर्चा हुई। फिल्म रिलीज होने के बाद दोनों की आॅनस्क्रीन कैमिस्ट्री देखकर ये सोचना भी असंभव था कि इनके बीच ब्रेकअप हुआ होगा। दीपिका और रणबीर की ये दूसरी फिल्म थी। पहली बार दोनों 2008 की फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में साथ आये थे, जिससे उनके अफेयर की शुरूआत हुई थी।