इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 की दस्तक, 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए

0
240

TIO BHOPAL

देश में लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.43 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 439 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 27,469 की कमी आई है, यानी 8.23% कम केस दर्ज किए गए हैं।शनिवार को 3 लाख 33 हजार 533 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इस दौरान 2.59 लाख लोग ठीक हुए थे, जबकि 525 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को 3.37 लाख संक्रमित मिले थे और 488 लोगों की मौत हुई थी। वहीं गुरुवार को 3.47 लाख लोग संक्रमित मिले थे और 703 लोगों की मौत हुई थी। एक्टिव केस की बात करें तो फिलहाल देश में 22.43 लाख एक्टिव केस हैं।

भारत में कोरोना की तीसरी लहर का पीक अभी नहीं आया
भारत में कोरोना की तीसरी लहर का अभी पीक नहीं आया है। अमेरिका और साउथ अफ्रीका की कोरोना लहर पर नजर डाले तो दोनों ही देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट वाली लहर में ही सबसे ज्यादा डेली केस देखे गए हैं। यही हाल कई अन्य देशो में भी है। जबकि भारत में दूसरी लहर की तुलना में अभी भी कम केसत आ रहे हैं।

IIT मद्रास की एक स्टडी में भी कहा गया है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर का पीक 14 दिनों में आएगा। इसमें कहा गया है कि कोरोना के मामले 6 फरवरी तक यानी 2 हफ्तों में चरम पर पहुंच जाएंगे। स्टडी के मुताबिक, संक्रमण दर बतानी वाली R वैल्यू 14 से 21 जनवरी के बीच 2.2 से घटकर 1.57 रह गई है। ऐसे में तीसरी लहर के अगले 15 दिन में पीक पर पहुंचने का अनुमान है।

इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से शहर में 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। बता दें, BA.2 स्ट्रेन को ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है। इंदौर में 1 दिन में 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। 2665 केस मिले हैं।

भोपाल में 2128 नए केस मिले हैं और 1 मौत भी हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये बात खुद उन्होंने ट्वीट कर बताई। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी संक्रमित हो गए हैं। जबलपुर में तीसरी लहर में सबसे अधिक 1 दिन में 910 केस आए। जिले के गढ़ा निवासी 93 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। दोनों डोज लग चुके थे।

देश में बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) के बाद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भोपाल की एक डॉक्टर फैमिली बूस्टर डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गई। उन्होंने जिस दिन वैक्सीन लगवाई थी, उसी दिन बुखार आ गया था। अगले दिन सर्दी-जुकाम हुआ। 4 दिन बाद जब टेस्ट कराया, तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुछ ऐसा ही एक हेल्थ वर्कर के साथ भी हुआ। बूस्टर डोज लगने के तीसरे दिन ही वो पॉजिटिव आ गया। फिलहाल सभी होम आइसोलेशन में हैं।

देश में बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) के बाद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भोपाल की एक डॉक्टर फैमिली बूस्टर डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गई। उन्होंने जिस दिन वैक्सीन लगवाई थी, उसी दिन बुखार आ गया था। अगले दिन सर्दी-जुकाम हुआ। 4 दिन बाद जब टेस्ट कराया, तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुछ ऐसा ही एक हेल्थ वर्कर के साथ भी हुआ। बूस्टर डोज लगने के तीसरे दिन ही वो पॉजिटिव आ गया। फिलहाल सभी होम आइसोलेशन में हैं।

राजधानी में कोरोना का हर 57वां मरीज डॉक्टर है। इनमें 204 डॉक्टर शामिल हैँ। वे मरीजों का इलाज, सैंपलिंग, टेस्टिंग, स्क्रीनिंग के दौरान संक्रमित हुए हैं। यह खुलासा कोरोना के 11 हजार 723 एक्टिव पेशेंट लाइन लिस्ट की पड़ताल में हुआ है। पॉजिटिव पेशेंट लाइन लिस्ट रिपोर्ट इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) सेल ने अलग-अलग लैब से मिली टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर तैयार की है।

स्वास्थ्य संचालनालय की आईडीएसपी सेल के अफसरों ने बताया कि 22 जनवरी तक भोपाल में कोरोना के 11 हजार 723 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 98.77 % मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 1.23 % (145 मरीज) पेशेंट , हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर्स में भर्ती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोविड केयर सेंटर में भोपाल में सिर्फ 6 मरीज भर्ती हैं। शेष 139 मरीज डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल्स में इलाज करा रहे हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर
कुल केस :
 39542435
कुल रिकवरी: 36793087
कुल मौतें: 489844