TIO
करीना कपूर एक बार फिर फिल्म सेट पर लौटने को तैयार हैं। एक्ट्रेस डायरेक्टर सुजॉय घोष की क्राइम मिस्ट्री में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना ऑथर केगो हिगाशिनो की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के ऑफिशियल हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होने की उम्मीद है।
एक्टर-डारेक्टर फरहान अख्तर और सिंगर शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को शादी करेंगे। इस बात को उनके पिता और बॉलीवुड लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि दोनो 21 को शादी को अपनी शादी रजिस्टर करेंगे और उसके बाद एक छोटा सा सेलिब्रेशन होगा।
शादी की तैयारियां वेडिंग प्लानर कर रहे हैं
शादी को लेकर जावेद ने कहा, कपल 21 फरवरी को अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर करेंगे। इसके बाद परिवार और दोस्तों के साथ खंडाला स्थित फार्महाउस में एक इंटिमेट सेलिब्रेशन होगा। शादी की जो तैयारियां हैं वह सब वेडिंग प्लानर देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा पैंडेमिक के कारण हम इस सेलिब्रेशन को बहुत छोटा रख रहे हैं। खैर अभी तक किसी को इनविटेशन भेजे नहीं हैं।
हम सब शिबानी को बहुत पसंद करते हैं
शिबानी की बात करते हुए जावेद ने बताया, वह बहुत अच्छी लड़की है। हम सब उसको बहुत पसंद करते हैं। सबसे बड़ी बात है कि फरहान और शिबानी एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है।
फरहान-शिबानी करीब 4 साल से रिलेशन में हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान और शिबानी ने शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनने का फैसला किया है। हालांकि, कपल अभी अपने आउटफिट को लेकर किसी को कुछ भी पता नहीं लगने देना चाहते हैं। बता दें कि फरहान-शिबानी करीब 4 साल से रिलेशन में हैं और लिव-इन में रह रहे हैं। यहां तक कि दोनों ने पेट्स को भी एक साथ गोद लिया है। रंगीला, जुदाई और खूबसूरत जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं उर्मिला मातोंडकर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट महज 6 साल की उम्र में की थी। सालों बाद एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्मों में बतौर लीड एंट्री की। 17 साल की उम्र में उर्मिला ने फिल्म नरसिम्हा से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की, जिसके बाद उन्हें कई हिट फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-
देश में कोरोना के हालात सुधरते ही बॉलीवुड में नई रिलीज डेटों का सिलसिला शुरू हो चुका है। बुधवार को एक ही दिन में दोपहर तक कार्तिक आर्यन और अमिताभ बच्चन की फिल्मों की नई रिलीज डेट्स अनाउंस हुईं। कार्तिक की ‘भुल भुलैया-2’ पहले 25 मार्च को आने वाली थी, लेकिन अब यह 20 मई को रिलीज होगी। वह इसलिए कि 25 मार्च को ‘आरआरआर’ रिलीज हो रही है। ठीक इसी तरह अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ जहां पिछले साल अक्टूबर में आनी थी, लेकिन वह कचहरी के विवादों में फंसी थी। अब वह फाइनली 4 मार्च को आएगी। प्रभास की ‘राधे श्याम’ की पुरानी रिलीज डेट के तहत इस वेलैंटाइन पर आनी थी, मगर वह अब 11 मार्च को रिलीज होगी।
‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज डेट पर सस्पेंस कायम
हालांकि ट्रेड पंडित हैरान हैं कि इस साल यशराज की तकरीबन 5 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, पर अब तक उनकी रिलीज की तारीखों या प्रोमोशन के मद्देनजर सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है। वो पांच फिल्में ‘पृथ्वीराज’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘शमशेरा’, ‘टाइगर-3’ और ‘पठान’ हैं। इनमें ‘टाइगर-3’ और ‘पठान’ की शूटिंग लास्ट स्टेज में हैं। अगले दो महीनों में उनका पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो जाएगा। फिर भी उनकी रिलीज की तारीखें अब तक सामने नहीं आई हैं। वरना अमूमन बड़े बजट वाली फिल्में शूट पर जाते ही अपनी रिलीज की तारीख पहले अनाउंस कर देती हैं। ठीक इसी तरह ‘पृथ्वीराज’ को वो कब लाएंगे, क्या ‘शमशेरा’ और ‘बच्चन पांडे’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘गंगूबाई’ आपस में टकराएंगी, इन पर अब तक सस्पेंस और सन्नाटे का माहौल है।
‘गंगूबाई’ से अपनी फिल्म का क्लैश टालेंगे रणवीर सिंह
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन कहते हैं, “मेरे ख्याल से ‘गंगूबाई’ और गली बॉय यानी रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ क्लैश टाल सकती है। ‘जयेशभाई जोरदार’ आगे 4 मार्च को जा सकती है, वरना उसे ‘गंगूबाई’ के साथ साथ साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार की ‘वलीमाई’ से भी क्लैश करना होगा। देखना दिलचस्प होगा कि यशराज मौजूदा परिस्थितियों में क्या फैसला लेते हैं। इधर, यशराज की तरफ से खबर लिखने तक प्रतिक्रिया आनी बाकी थी। माना जा रहा था कि उनके अधिकारी माथापच्ची में लगे हुए हैं कि अपनी फिल्मों के लिए कौन सी बेहतर डेट्स होंगी।