TIO BHOPAL
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस राज्यस्तरीय बैठक में प्रदेश में लागू पाबंदियों में ढील देने पर चर्चा हो सकती है। इसमें शादियों में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। नाइट कर्फ्यू में कुछ राहत दी जा सकती है।
मध्यप्रदेश में कोरोना के केस कम होने लगे है, लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। 24 घंटे में प्रदेश में 9 मौतें हुई है, जिसमें इंदौर के तीन संक्रमित शामिल हैं। यहां 892 नए केस आए हैं। भोपाल में 1288, जबलपुर में 446 और ग्वालियर में 129 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में 6516 नए मामले आए है, जबकि एक दिन पहले 7430 नए पॉजिटिव मिले थे और 10 मौतें प्रदेशभर में हुई थीं। बता दें कि तीसरी लहर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 274 केस मिले थे। इसके बाद नए केस में कमी आने लगी।
भोपाल में 2 मौतें, पॉजिटिविट रेट 21% पर
राजधानी भोपाल में कोरोना के केस तो घटने लगे हैं, लेकिन 4 दिन में 8 संक्रमितों की मौतें और पॉजिटिविटी रेट 20% से ऊपर होने से चिंता बढ़ गई है। भोपाल में केस और पॉजिटिविटी रेट में इंदौर से भी ज्यादा है। इंदौर में 8 दिन में कोरोना के 10 हजार 539 केस मिले, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 12 हजार के पार है।
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 6072 सैंपल लिए गए। इनमें से 1288 पॉजिटिव निकले। यानी पॉजिटिविटी रेट 21% से ज्यादा रहा। हॉस्पिटल में भर्ती 2 संक्रमितों की मौत हो गई। 31 जनवरी से हर दिन 2-2 मौत हो रही है। फरवरी के 3 दिन में 3707 नए केस मिल चुके हैं।
एक दिन पहले मौत के आंकड़ों की सेंचुरी
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में मौत के आंकड़ों ने सेंचुरी लगा दी। यही नहीं एक दिन पहले 10 संक्रमितों की मौत हुई थी। इंदौर में सबसे ज्यादा 6 मरीजों ने दम तोड़ा था। भोपाल में 2 और रतलाम-धार में 1-1 मौत रिपोर्ट की गई थी। प्रदेश में अब तक 109 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।
बच्चन परिवार पर एक बार फिर कोरोना का हमला हुआ है। ताजा खबर यह है कि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Jaya Bachchan tests Covid positive) आई है। Jaya Bachchan के कोरोना संक्रमित होने के बाद करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग रोक दी गई है। इस फिल्म में जय बच्चन के साथ ही शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में हैं। दो दिन पहले ही शबाना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बता दें, इसले कोरोना महामारी की पहली लहर में साल 2022 में जया बच्चन को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन कोविड पॉजिटिव हुए थे।